
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार महिलाओं, आदिवासियों और युवाओं के साथ ही हर वर्ग को साधने में जुटी है। वहीं कर्मचारियों पर सरकार का विशेष फोकस बना हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए वृद्धि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतनवृद्धि और रोजगार सहायकों के पंचायत सचिव बनने का अवसर देने के बाद अब शिवराज सरकार एमपी के संविदा कर्मचारियों को भी खुश करने की तैयारी में है। आज सीएम कर सकते है बड़ी घोषणा दरअसल, आज मंगलवार को संविदा कर्मचारी डीपीआई का घेराव करने वाले थे। लेकिन अब खुद शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में सीएम कर्मचालियों की लंबित मांगों को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं। इसमें प्रदेश भर से हजारों संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। आपको बता दें कि वर्तमान में एमपी के अलग-अलग विभागों में 2.30 लाख के आसपास संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं, जो नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर कई बार सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा चुके हैं ।
सीएम कर सकते हैं इन मांगों पर बड़ा ऐलान
जानकारी मिल रही है कि सीएम शिवराज आज सम्मेलन में संविदा कर्मचारी को 90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन देने और सीधी भर्ती के पदों में कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले रविवार को ही सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। अब कर्मचारियों को मांगे पूरी होने की उम्मीद मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौड़ का कहना है कि इस मामले में सीएम बेहद पॉजिटिव नजर आए हैं, इसलिए पूरी उम्मीद है कि संविदाकर्मियों की लंबित मांगें पूरी हो जाएंगी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी संविदा कर्मचारियों को महापंचायत में शामिल होने के लिए आह्वान किया है। इसके लिए बाकायदा उन्होंने आमंत्रण पत्र जारी किया है, इस पत्र में कहा गया है कि बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लाडले एवं यशस्वी मुख्यमंत्री ने संविदा को मुक्त करने का जो संकल्प लिया था, आज उसके पूरा होने का समय आ गया है।
Updated on:
04 Jul 2023 11:59 am
Published on:
04 Jul 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
