
स्वच्छता अभियान सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित औबेदुल्लागंज नगर परिषद के विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। परिषद के पास 70 सफाईकर्मी हैं, इसके बावजूद नगर के मुख्य मार्ग पर रखे डस्टविन कचरे से भरे हुए हैं। परिषद के स्वच्छता के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लोग परिषद की सफाई व्यवस्था से संतुष्ठ नहीं हैं, लेकिन जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं है।
नगर में सफाई की स्थिति खराब है। नगर परिषद के हर वार्ड में बड़ी संख्या में कचरा डालने के लिए डस्टविन रखे हैं। डस्टविन कचरे से भर जाते हैं बावजूद इसके कर्मचारी डस्टविन खाली नहीं करते हैं, जिसके कारण लोग डस्टविन के आसपास कचरा फेंकते रहते हैं। महावीर कॉलोनी मार्ग, हिरानिया, अर्जुननगर, शारदा नगर, बाजार के सभी पांच वार्डों में गंदगी चारों तरफ देखने को मिल रही है।
बस एक दिन की स्वच्छता का दिखावा
शासन के निर्देश पर 15 सितंबर से गांधी जयंती तक 18 दिन नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। 15 सितंबर शनिवार को सीएमओ सतीश मालवीय, अध्यक्ष हरप्रीत कौर ने बरखेड़ा मार्ग पर सफाई अभियान की शुरूआत की और फोटो खिंचवाई।
इस मौके पर कोई भी पार्षद व नगर के लोग शामिल नहीं हुए। अगले दिन रविवार को वार्ड में कही अभियान नहीं चलाया गया। परिषद ने केवल एक दिन औचारिकता निभाकर मुक्तिधाम में कुछ कचरा उठाकर कार्यक्रम पूरा कर लिया। जबकि पूरे नगर में जगह-जगह गंदगी मची हैं, जिम्मेदारों ने कहीं झाडू लगाना उचित नहीं समझा।
सफाई के मामले में नगर की स्थिति काफी खराब है। हर वार्ड में बड़ी संख्या में कचरा डालने के लिए नगर परिषद के डस्टबिन रखे हुए हैं। ऐसे में लोगों द्वारा डस्टबिन कचरे डालने के चलते ये भर जाते हैं। लेकिन लापरवाह अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण कर्मचारी डस्टविन खाली नहीं करते हैं, जिसके कारण लोग डस्टविन के आसपास कचरा फेंकते रहते हैं।
महावीर कॉलोनी मार्ग, हिरानिया, अर्जुननगर, शारदा नगर, बाजार के सभी पांच वार्डों में गंदगी चारों तरफ देखने को मिल रही है। वहीं नगर पालिका में भी इस बात की चर्चा है कि कुछ जनप्रतिनिधि ही नहीं चाहते कि नगर की सफाई व्यवस्था सुधरे।
Published on:
18 Sept 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
