
भोपाल. मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। कभी कोई नेता बीजेपी से कांग्रेस में जा रहा है तो कभी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहा है। इसी कड़ी में अब सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले भिंड की एक बीजेपी नेता ने कांग्रेस का हाथ थामा है। भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष रहीं संजू जाटव ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
कांग्रेस में शामिल हुईं संजू जाटव
भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुकीं संजू जाटव ने भोपाल में पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान संजू जाटव के साथ स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा भी मौजूद थे। कांग्रेस का हाथ थामने के बाद संजू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही थी और कार्यक्रमों में तक बीजेपी की तरफ से उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता था और इसी अनदेखी से नाराज होकर अब वो कांग्रेस का हाथ थाम रही हैं। संजू जाटव ने इस दौरान क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने और कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की ।
28 जून को बड़े खुलासे का ऐलान
संजू जाटव के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा ने एक बड़ा ऐलान किया। वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार के बड़े घोटाले को उजागर करने की बात कही है उन्होंने कहा कि 28 जून को शिवराज सरकार के बड़े घोटाले को जनता के सामने लेकर आएंगे।
बीजेपी ने साधा निशाना
संजू जाटव के बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी की तरफ से भी निशाना साधा गया है। बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने संजू जाटव को फ्यूज बल्ब बताते हुए कहा है कि संजू जाटव एक फुके कारतूस की तरह हैं, उनके कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीजेपी को छोड़कर जो भी गया है उसका क्या हुआ ये सभी जानते हैं।
Published on:
24 Jun 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
