20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड फेमस है इनकी म्यूजिक थैरेपी, मरीजों को सुनाकर होता है इलाज

उनके संगीत में वो शक्ति है जो ऑपरेशन टेबल पर लेटा मरीज अपने दर्द को भूल जाता है। गंभीर बीमारी से जूझ रहा मरीज भी उनके छेड़ी धुनों को सुनकर डिप्रेशन से

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 30, 2017

Pt Tarun Bhattacharya

भोपाल। उनके संगीत में वो शक्ति है जो ऑपरेशन टेबल पर लेटा मरीज अपने दर्द को भूल जाता है। गंभीर बीमारी से जूझ रहा मरीज भी उनके छेड़ी धुनों को सुनकर डिप्रेशन से बाहर निकल जाता है। देश ही नहीं, विदेश में भी उनके संगीत के कद्रदानों की कमी नहीं है। डॉक्टर भी अपने पेशेंट के इलाज के लिए उनके गीतों को दवाई की तरह इस्तेमाल करते हैं।

हम बात कर रहे हैं ख्यात संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य की। रविवार को वे एल्बम लॉचिंग के सिलसिले में भोपाल आए थे। टीटी नगर स्थित यूथ हॉस्टल में उन्होंने स्वच्छ भारत पर म्यूजिक ऑडियो सीडी का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।

जब-जब सुनेंगे ये संगीत याद आएगा अभियान

पं. भट्टाचार्य का मानना है कि जब-जब लोग इस संगीत को सुनेंगे। मन में एक पाजीटिव एनर्जी उत्पन्न होगी। जब भी ये संगीत सुनेंगे लोगों को साफ-सुथरा रहने और अपने आसपास का वातावरण भी साफ रखने की प्रेरणा मिलेगी। यह म्यूजिक घर का वातावरण भी सुधार देगी। जब कभी तनाव में होंगे या दुखी होंगे तो उन्हें इससे बाहर निकालने का काम भी इसका संगीत करेगा।

पं. रविशंकर के शिष्य पं. भट्टाचार्य का कहना है कि जैसे संगीत की धुन गाने की आत्मा होती है। वैसे ही स्वच्छ घर-परिसर शहर की आत्मा दिखाती है। आगे उन्होंने कहा कि हम सब की समाज के प्रति जिम्मेदारी है। ठीक वैसे ही जैसे डॉक्टर इलाज कर अपनी भूमिका निभाता है।

आलाप से लेकर राग किरवानी शामिल
श्रोताओं को इसमें रोमांटिक गानों के साथ आलाप, राग किरवानी भी सुनने को मिलेगा। म्यूजिक में तबले पर पं. प्रसन्नजीत पोद्दार ने संगत की है। जिसमें झापताल और तीन ताल पर तैयार मधुर संगीत सुनने को मिलेगा।

पं. भट्टाचार्य का कहना है कि संगीत लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। म्यूजिक सीधे दिल तक पहुंचाता है। मुझे उम्मीद है कि इस सीडी में मौजूद गाने लोगों को स्वच्छता प्रति जागरूक करेंगे।