
sapna choudhary gana
भोपाल। अपने डांस से सबको घायल करने वाली सपना चौधरी बिग बॉस फिर भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद अब अपने फैंस के लिए कई राज्यों में डांस परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं। हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब सपना चौधरी मध्य प्रदेश में आ रही हैं। एमपी में झीलों के शहर भोपाल में 2 फरवरी को सपना चौधरी आने वाली हैं। उऩके आने की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।
यहां पर आ रही हैं सपना चौधरी
आर वर्ल्ड एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से 2 फरवरी को होशंगाबाद रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में लाइव कॉन्सर्ट सपना चौधरी नाम से इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जहां पहली बार भोपाल में देश की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी परफॉर्म करेंगी। कार्यक्रम शाम 7 से रात 10 बजे तक चलेगा। इस इवेंट को लेकर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के एमडी राहुल शर्मा ने कहा कि भोपाल भारत का दिल है और अपने इस इवेंट के माध्यम से हम भोपाल की धड़कनें और भी बढ़ाने वाले हैं। आने वाले समय में हम शहर में बड़े इवेंट्स का आयोजन, जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित करेंगे।
यहां पर मिलेंगे टिकट
इवेंट के टिकट्स शहर में विभिन्न स्थानों पर मौजूद टिकट काउंटर पर उपलब्ध है। इसके अलावा पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन से भी टिकट बुक किए जा सकते हैं।
इस गाने ने हिला दिया था सारा स्टेज
सपना चौधरी के ठुमके केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में भी काफी धूम मचाते हैं। हाल ही में सपना के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसने कई लाख लोगों को अपना दीवाना बना लिया। हाल ही में सपना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने लटके झटके से पूरे हरियाणा को लूटती हुई नजर आ रही हैं। यह एक स्टेज शो है जिसमें इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी मस्त को कर डांस कर रही हैं। सपना के इस गाने का नाम मैंना हरियाणवी है, जिसको राजू पंचाबी और शीनम ने गाया है। गाने में सपना के मूव्स ने इसे यूट्यूब पर हिट बना दिया है। 3 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8 करोड़ बार देखा जा चुका है।
Updated on:
21 Jan 2019 01:25 pm
Published on:
21 Jan 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
