31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतपुड़ा में आग पर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल, तो गृहमंत्री ने भी कसा तंज, देखें Video

उन्होंने मीडिया से कहा कि सवाल यह है कि आग लगी है या फिर जानबूझकर लगाई गई है। यह भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला है। इस पर स्वतंत्र एजेंसी को जांच करनी चाहिए। उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके जवाब में कांग्रेस पर तंज कसा है।

2 min read
Google source verification
satpura_bhawan_fire_incident_par_bjp_congress.jpg

भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग का मामले ने प्रदेश की राजनीतिक सिसायत को भी गरमा दिया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कलनाथ ने सवाल उठाते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सवाल यह है कि आग लगी है या फिर जानबूझकर लगाई गई है। यह भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला है। इस पर स्वतंत्र एजेंसी को जांच करनी चाहिए। उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके जवाब में कांग्रेस पर तंज कसा है।

यहां जानें क्या बोले कमलनाथ
मामले में कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आग लगी या फिर जानबूझकर लगाई गई है। यह बहुत बड़े भ्रष्टाचार का मामला है। एक स्वतंत्र एजेंसी को इस मामले की जांच करनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग तो बता रहे हैं कि 12 हजार फाइलें जली हैं, लेकिन न जाने कितनी हजारों फाइलें जली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी हजारों फाइलें जलाने का क्या उद्देश्य था, क्या लक्ष्य था पता नहीं। यही नहीं कमलनाथ ने आग बुझाने की तैयारियों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इनकी तैयारियां कुछ नहीं होतीं, ये तो केवल पैसा बनाने की तैयारियां करते हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज
सतपुड़ा आग मामले पर जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांगे्रस तो अवसर तलाशती है। वहीं उन्होंने सतपुड़ा भवन में जलकर खाक हुई फाइलों के बारे में कहा कि ये सारे दस्तावेज अलग से सेव रहते हैं, केंद्र तक इनका डाटा रहता है, तो ये दस्तावेज जो जल चुके हैं रीक्रिएट हो जाएंगे।

आपको बता दें कि दरअसल सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम आग लग गई थी। इस भीषण आग को बुझाने के लिए राजधानी में पहली बार रोड इमरजेंसी घोषित की गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के लिए कॉरिडोर जैसा रास्ता बनाया गया और रोड क्लियर की गईं। 4 बजे लगी आग को बुझाने के लिए सेना आई और आखिरकार रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि सतपुड़ा भवन के पश्चिमी हिस्से में सुबह फिर आग की लपटें दिखीं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह काबू में है। भीषण आग से सतपुड़ा भवन की चार मंजिले खाक हो गई हैं।