
Saurabh sharma Arrested: डीजी लोकायुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
Saurabh Sharma Arrested: मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए सौरभ शर्मा से लोकायुक्त टीम पूछताछ कर रही है। लोकायुक्त टीम सौरभ को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद जिला कोर्ट में पेश करेगी। यह बात डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने प्रेसवार्ता में कही। डीजी लोकायुक्त ने मीडिया के समक्ष कहा कि एजेंसियों से सौरभ को जान का कोई खतरा नहीं होगा।
डीजी लोकायुक्त ने बताया कि सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सौरभ के मामले में जो भी विवेचना में है, उन सभी से पूछताछ की जाएगी। सौरभ शर्मा इस दौरान कहां-कहां रुका, किनसे मिला सबकुछ पूछताछ में सामने आ जाएगा। डीजी लोकायुक्त ने कहा कि सौरभ शर्मा के इस मामले में जो भी लिप्त हैं, उन सभी की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। वहीं पूछताछ के दौरान रिकॉर्डिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित सवाल पर डीजी लोकायुक्त ने इनकार किया है।
Updated on:
28 Jan 2025 04:31 pm
Published on:
28 Jan 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
