13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI में खुलवाएं यह खाता, जिंदगी भर मिलती रहेगी हजारों की पेंशन

SBI में खुलवाएं यह खाता, जिंदगी भर मिलती रहेगी हजारों की पेंशन

2 min read
Google source verification
sbi pension scheme

SBI में खुलवाएं यह खाता, जिंदगी भर मिलती रहेगी हजारों की पेंशन

भोपालः हर व्यक्ति चाहता है कि, अपने बुढ़ापे के समय में वह किसी पर निर्भर ना रहे। खासतौर पर पैसों-खर्चों को लेकर। लेकिन नौकरी पैशा लोगों के काम से रिटायर होने की एक सीमित उम्र होती है और किसी तरह का भागदौड़ भरा काम कर पाना भी हर व्यक्ति क लिए इस उम्र में संभव नहीं होता। इसलिए नौकरी पैशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद अपना फ्यूचर प्लान करते हुए पेंशन स्कीम ज़रूर लेना चाहिए। अगर आप भी अपने फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते है तो ऑनलाइन एक अकाउंट खोलकर आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए SBI की न्‍यू पेंशन स्कीम काफी लाभकारी साबित हो रही है, जिसके जरिए आप आपने आने वाले समय को सुखमयी जी सकते हैं।

खाता खुलवाने में हो यह खर्च

SBI द्वारा हालही में जारी हुई इस पेंशन स्कीम के जरिए व्यक्ति 60 साल की उम्र के बाद अपना रिटायरमेंट फंड और मंथली पेंशन पा सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 500 रुपए के निवेश से एनपीएस अकाउंट खोलना होगा। हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, वो इस योजना का लाभ ले सकता है। बता दें कि 1 एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 500 रुपए से खाता खुलवाना ज़रूरी है, साथ ही टियर 2 एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए ग्राहक को 1000 रुपए से खाता खुलवाना होगा।

तय समय से मिलने लगेगी इतनी पेंशन

एक उदाहरण के ज़रिये समझिये कि, अगर आपकी उम्र अभी 30 वर्ष है और 30 साल तक आप मंथली 500 रुपए निवेश करते हैं तो आपको आजीवन 2,279 रुपए मंथली पेंशन मिलने लगेगी। इस दौरान आपका कुल निवेश 1,80,000 रुपए हो जाएगा। बता दें कि मौजूदा नियम के तहत कुल फंड का 40 फीसदी एन्‍युटी प्‍लान में निवेश करना जरूरी है। इस पैसे से आपको हर माह जिंदगी भर पेंशन मिलती है। बाकी 60 फीसदी पैसा आप ले सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो 65 साल की उम्र तक एनपीएस में अपना निवेश बनाए रख सकते हैं, इससे आपको और भी कई लाभ मिलेंगे।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

ऑनलाइन एनपीएस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार या पैन की आवश्यक्ता होगी। आधार में आपका करंट एड्रेस और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपका पैन बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। आपके पास नेट बैकिंग की सुविधा होनी चाहिए। आपके पास पासपोर्ट साइज का फोटोग्रॉफ होना चाहिए साथ ही अपने सिग्‍नेजर की स्‍कैन्‍ड इमेज होनी चाहिए। और डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। इन दस्तावेजों के आधार पर आप इस पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपने भी अपने भविष्य को सुनियोजित करने का मन बना लिया है तो आप जल्द ही अपनी नज़दीकी शाखा के प्रबंधन अधिकारी से संपर्क करके इस खास स्कीम के संबंध में स्पष्ट जानकारी हासिल कर सकते हैं।