26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scholarship Schemes in MP: इन योजनाओं में सरकार देती है स्कॉलरशिप, लाखों रुपए की मिलती है मदद, देखें पूरी लिस्ट

Scholarship Schemes in MP: जानिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़े और प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद करने को लेकर चलाई जा रही 6 बड़ी योजनाएं।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Nov 20, 2024

Scholarship Schemes in MP

Scholarship Schemes in MP :मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी और पिछड़े तपके से आने वाले छात्रों के लिए बहुत-सी ऐसी योजना चला रही हैं जिनमें उन्हें लाखों रुपए तक स्कालरशिप दी जाती है। इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़े और प्रतिभाशाली छात्र उठाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आइए जानते हैं 6 योजनाओं के बारे में…।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना उन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देती है जो 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस योजना का लाभ एमपी बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% या उससे अधिक अंक लाने वालों को मिलता है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट और अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस का भुगतान सरकार करती है। इसका लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 6 लाख रुपए होनी चाहिए। (Scholarship Schemes in MP)

मुख्यमंत्री एससी/एसटी पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है, जो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके तहत ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, और अन्य शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाती है। छात्रवृत्ति राशि उच्च अध्ययन की लागत का 100% तक है। छात्रवृत्ति के लिए परिवार की वार्षिक आय 5,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए। 50% छात्रवृत्ति के लिए, परिवार की वार्षिक आय 5,00,000 रुपए और 6,00,000 रुपए के बीच होनी चाहिए। छात्रों को प्रत्येक वर्ष या सेमेस्टर में कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी।(Scholarship Schemes in MP)

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य वर्ग के छात्रों को स्नातक स्तर पर मुफ़्त शिक्षा दी जाती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक करे हो और उसके अभिभावक की सालाना आय 54,000 रुपये से ज़्यादा न हो तभी छात्र इस योजना का पात्र हो सकता है। योजना के तहत, छात्रों को सालाना अधिकतम 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा, पारिवारिक शिक्षण शुल्क में भी अधिकतम 2,500 रुपये तक की छूट मिलती है।(Scholarship Schemes in MP)

यह भी पढ़े - धार्मिक स्थलों की सैर कराती हैं यह स्पेशल ट्रेनें, देखें List

मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना

यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जिनके परिवार मजदूरी, गैर-कुशल कामों पर निर्भर हैं। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए परिवार की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपए निर्धारित की गई है।(Scholarship Schemes in MP)

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

मप्र जनजातीय कार्य विभाग की यह छात्रवृत्ति योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है, जो दसवीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को ट्यूशन फीस, रहने का भत्ता, और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। योजना का उद्देश्य आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित करना है। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।(Scholarship Schemes in MP)

मप्र अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना

मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करना है। इसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी जैसे अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को आर्थिक सहायता मिलती है। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के छात्रों को इसका लाभ मिलता है। पात्रता के लिए छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़े - एक सीट से सबसे ज्यादा बार सांसद बनने का रिकॉर्ड किसके नाम है?