script2022 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कितनी छुट्टियां हैं पूरे साल | School and government holidays in 2022 | Patrika News
भोपाल

2022 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कितनी छुट्टियां हैं पूरे साल

नया साल की शुरूआत के साथ ही छुट्टियों का क्रम भी शुरू हो जाएगा, साल की शुरूआत में ही बच्चों को कई छुटियां मिलेंगी, वैसे 2022 में सबसे अधिक छुटियां अक्टूबर माह में होंगी। इस माह करीब 8 से 10 दिन की छुटियां मिलेंगी।

भोपालDec 31, 2021 / 12:26 pm

Subodh Tripathi

schoolchutti.jpg

भोपाल. कोरोना महामारी के कारण 2021 बड़ी मुश्किलों से भरा निकला, ऐसे में हर किसी को 2022 से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना के कारण हर कोई यह चाहता रहा कि उनके बच्चे को स्कूल नहीं जाना पड़े और ऑनलाइन क्लास ही चलती रहे, लेकिन प्रशासन ने बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो, इसलिए कुछ नियमों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी, ऐसे में जैसे ही स्कूलों की छुटियां नजर आती तो परिजन से लेकर बच्चे तक के चेहरे खिल उठते हैं। ऐसे में हर किसी को यह जानने की उत्सुकता है कि 2022 में कितने दिन स्कूलों की छुटियां रहेंगी।


आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्यिां दो प्रकार की होती है। एक तो शासकीय अवकाश होते ही हैं, साथ ही कुछ ऐच्छिक और कुछ स्थानीय अवकाश होते हैं, जो कई जिलों और वहां की संस्कृति रीति-रिवाज के अनुसार तय किए जाते हैं।


365 में से महज 235 दिन ही लगेगा स्कूल
बच्चों को स्कूल की छुट्टियों का काफी इंतजार रहता है, इस बार जनवरी में मकर संक्रांति, गणतंत दिवस सहित करीब 8 दिन की छुट्यिां मिलेंगी। क्योंकि इन छुट्टियों के साथ रविवार और स्थानीय अवकाश भी रहेंगे। जानकारी के अनुसार इस साल 365 दिनों में से महज 235 या 240 दिन ही स्कूल लगेगा, शेष करीब 110 से 115 दिन छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

अक्टूबर में सबसे अधिक छुट्टियां
पूरे साल में छुट्टियों की बात करें तो सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में हैं। इस माह करीब 9 छुट्टियां होने के साथ ही रविवार भी होने से यह महीना छुट्टियों से भरा होगा, यानि इस माह महज आधा माह भी ठीक से स्कूल नहीं लग पाएगा, क्योंकि इस माह सबसे अधिक व्रत, त्योहार हैं।

जनवरी में पडऩे वाली छुट्टियां
1 जनवरी – नया वर्ष
14 जनवरी – मकर संक्रांति/पोंगल
21 जनवरी-शहीद हेमू कालानी दिवस
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस

फरवरी में पडऩे वाली छुट्टियां
5 फरवरी – वसंत पंचमी
15 फरवरी – नर्मदा जयंती व हजरत अली का जन्मदिन
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
26 फरवरी – महार्षि दयानंद सरस्वती जयंती
28 फरवरी – महाशिवरात्रि

मार्च में पडऩे वाली छुट्टियां
17 मार्च – होलिका दहन
18 मार्च – शब-ए-बारात
2८ मार्च – माता कर्मा जयंती

अप्रैल में पडऩे वाली छुट्टियां
2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा
13 अप्रैल – बैसाखी
14 अप्रैल – महावीर जयंती
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे
17 अप्रैल – ईस्टर
29 अप्रैल – जमात उल विदा

मई में पडऩे वाली छुट्टियां
03 मई-अक्षय तृतीया/परशुराम जयंती/ईद-उल-फितर
7 मई – रवींद्रनाथ बर्थडे
16 मई – बुद्ध पूर्णिमा

जून में पडऩे वाली छुट्टी
02 जून-महाराणा प्रताप जयंती
08 जून-महेश जयंती
09 जून-बिरसा मुंडा शहीदी दिवस

जुलाई में पडऩे वाली छुट्टी
09 जुलाई-ईद-उल-अजहा
13 जुलाई-गुरु पूर्णिमा

अगस्त में पडऩे वाली छुट्टियां
9 अगस्त-मोहर्रम
11 अगस्त – रक्षा बंधन
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
1९ अगस्त – जन्माष्टमी
30 अगस्त – गणेश चतुर्थी-विनायक चतुर्थी

सितंबर में पडऩे वाली छुट्टी
6 सितंबर- डोल ग्यारस

अक्टूबर में पडऩे वाली छुट्टियां
2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती
4 अक्टूबर – दशहरा
9 अक्टूबर – महर्षि वाल्मिकी जयंती
13 अक्टूबर – करवा चौथ
23 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी
24 अक्टूबर – दीपावली
25 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर – भाई दूज
30 अक्टूबर – छठ पूजा

नवंबर में पडऩे वाली छुट्टी

24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

दिसंबर में पडऩे वाली छुट्टी
25 दिसंबर -क्रिसमस

यह भी पढ़ें : सितम ढहा रही सर्दी, धूप निकलने के बाद भी ठिठुर रहे लोग, इन बातों का रखें सर्द मौसम में ख्याल

 

शनिवार और रविवार के दिन पडऩे वाली छुट्टियां
अक्सर कई छुटियां ऐसी आ जाती है जो रविवार के दिन होती है, ऐसे में चाहे बच्चे हों या अन्य अधिकारी कर्मचारी, उन्हें एक छुट्टी का नुकसान हो जाता है या यूं कहें उस छुट्टी का कोई लाभ नहीं मिल पाता है, इस साल भी ऐसी कुछ छट्टियां हैं जो रविवार को आ रही हैं।

Home / Bhopal / 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कितनी छुट्टियां हैं पूरे साल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो