16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को देंगे बाक्स-मोम कलर-पेंसिल और खिलौने, पूरी तरह फ्री मिलेगी ये स्कूल एजुकेशन किट

प्री-नर्सरी स्कूलों की तरह स्कूल एजुकेशन किट देने की तैयारी  

2 min read
Google source verification
kit.png

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-नर्सरी स्कूलों की तरह संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्री-स्कूल एजुकेशन किट खरीदने की तैयारी कर रहा है. प्रदेश में 96 हजार 135 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा करीब 45 करोड़ रुपये में ये किट खरीदे जाने हैं.

प्री-स्कूल एजुकेशन किट जिला स्तर पर खरीदने को लेकर विचार -आंगनबाड़ी केंद्रों में एक साल के बच्चों का आना शुरू हो जाता है. ऐसे में ये आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में सहायक साबित होते हैं. इसी को देखते हुए प्री-स्कूल एजुकेशन किट तैयार किया गया है. हालांकि इससे पहले भी गड़बड़ी के आरोपों के चलते दो बार निविदा प्रक्रिया स्थगित की जा चुकी है. यही कारण है कि प्री-स्कूल एजुकेशन किट भी जिला स्तर पर खरीदने को लेकर विचार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : सड़क पर मिले 7 लाख के सोने के जेवर, 200 रुपए कमानेवाले मजदूर की बेटी ने लौटा दिया बैग

सोच है कि छह साल में जब बच्चा पहली कक्षा में दाखिले के लिए तैयार होता है, उससे पहले वह आंगनबाड़ी केंद्र में रहकर पढ़ाई के लिए तैयार हो जाएगा- दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से पूरी क्षमता से नहीं खुले पर अब स्थिति सामान्य हो रही है. स्कूल, कालेज के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी खोलने का निर्णय हो चुका है. ऐसे में किट की जरूरत महसूस होने लगी है. इसके पीछे सरकार की सोच है कि छह साल में जब बच्चा पहली कक्षा में दाखिले के लिए तैयार होता है, उससे पहले वह आंगनबाड़ी केंद्र में रहकर पढ़ाई के लिए तैयार हो जाएगा. उसे बेसिक जानकारी भी हो जाएगी.

किट में कठपुतली, गुड़िया सहित शैक्षिक खिलौने भी दिए जाएंगे- इसके लिए केंद्रों में प्री-स्कूल एजुकेशन किट दी जाएगी. इस किट में बिल्डिंग बाक्स, मोम कलर, रंगीन चार्ट पेपर, पेंसिल कलर, कलर चाक, स्लेट-पेंसिल, गोंद आदि सामग्री होती है. इसके साथ ही किट में कठपुतली, गुड़िया सहित शैक्षिक खिलौने भी दिए जाएंगे.