17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LKG…UKG नहीं, अब ‘अरुण’- ‘उदय’ कक्षा में पढ़ेंगे बच्चें, ‘संस्कृत बोर्ड’ में होगी पढ़ाई

School news: संस्कृत बोर्ड सरोजनी नायडू स्कूल एलकेजी और यूकेजी की तरह यहां अरुण व उदय कक्षाएं चलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
School news

School news

School news: अभिमन्यु की तरह बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए राजधानी भोपाल में प्री प्राइमरी क्लासेस शुरू की जा रही है। यहां बच्चे संस्कृत सीखेंगे। संस्कृत बोर्ड सरोजनी नायडू स्कूल में यह प्रयोग करने जा रहा है। स्कूल में महर्षि पतंजलि संस्थान इसे शुरू कर रहा है। एलकेजी और यूकेजी की तरह यहां अरुण व उदय कक्षाएं चलेंगी। स्कूल की दीवारों पर तस्वीरें व कलाकृतियां हैं। इनमें दैनिक जीवन को दिखाया गया है। इससे संस्कृत सीखने में मदद मिलेगी।

यह भी खास

● सरोजनी नायडू स्कूल में कक्षा देखने पहुंच रहे लोग।

● 10 अगस्त तक दाखिले के लिए जाएंगे आवेदन।

● उन बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता, जिनके माता-पिता दोनों कामकाजी।

● कक्षा के एक हिस्से में कई तरह के पक्षी रखे जाएंगे। डे-बोर्डिंग में बच्चे उन्हें देखकर सीखेंगे। संस्कृत में शब्दों का उच्चारण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी राहत ! वंदे भारत, शताब्दी-हमसफर में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले

…ताकि हर भाषा आसानी से बोल सके

संस्कृत बोर्ड के डायरेक्टर पीआर तिवारी ने बताया, संस्कृत बोलने वाला दुनिया की हर भाषा दूसरे से बेहतर सीख सकता है। उसका उच्चारण बेहतर होता है। हम बच्चों को दुनिया के हर कोने में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं। सिखाने की यही सही उम्र है।