20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ज्यादा क्रिएटिव होंगे स्टूडेंट्स, इन स्कूलों में शुरु हो रही खास व्यवस्था

नवाचार : साइलेंट जोन में विद्यार्थी लिख सकेंगे विचार, राज्य ओपन स्कालों में छात्रों के लिए होगा 'ब्रेन स्पेस'। जानिए इसके फायदे।

2 min read
Google source verification
News

अब ज्यादा क्रिएटिव होंगे स्टूडेंट्स, इन स्कूलों में शुरु हो रही खास व्यवस्था

भोपाल. राज्य ओपन बोर्ड के प्रदेशभर में चल रहे सुविधा संपन्न 53 स्कूलों में अप्रेल से नवाचार की पाठशाला शुरू होगी। प्रत्येक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए 'ब्रेन स्पेस' बनाया जाएगा। ये ऐसा साइलेंट जोन होगा, जहां विद्यार्थी चिंता मुक्त होकर चिंतन के लिए बैठेंगे। कक्ष में आराम देने वाले मेट्रेस, झूले आदि की व्यवस्था होगी। जानकारों की मानें तो राज्य ओपन इसके जरिए स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी बढ़ाने का काम कर रहा है।

छात्र-छात्राएं यहां अपने विचारों का लेखन करेंगे। विचारों पर बाल मनोविज्ञान में दक्ष शिक्षक के साथ मन की बात कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) योजना वाले स्कूलों में पहली बार इस नवाचार के पीछे उद्देश्य धीरे-धीरे खत्म हो रही स्वयं के साथ चिंतन की आदत का विकास करना है।

यह भी पढ़ें- रानी कमलापति के बाद अब ये रेलवे स्टेशन भी होगा हाईटेक, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं


क्रिएटिव होंगे छात्र

मध्य प्रदेश राज्य ओपन शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी के अनुसार, कोशिश है कि स्कूली छात्र-छात्राओं को ऐसा शांतिपूर्ण, सुखद और स्वच्छता से परिपूर्ण वातावरण मिले कि, उनके मस्तिष्क में विचार प्रक्रिया तेज हो जाए।


यहां से आया आइडिया

मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा में ब्रेन स्पेस स्कूल पहली बार लागू होने जा रहा है। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के संस्थापक रहे प्रो. विनोद कुमार सिंह ने ईजाद किया है। वहां इसके उम्दा परिणाम छात्रों में देखने को मिले।

यह भी पढ़ें- इंदौरियों ने की शहर के बाद आसमान को साफ करने की तैयारी


आम सरकारी स्कूलों से अलग हैं ये

राज्य के प्रत्येक जिले के 52 और स्कूल शिक्षा मंत्री के क्षेत्र शुजालपुर का 53वां स्कूल आम सरकारी स्कूलों से अलग है। इन्हें एजुकेशन फॉर ऑल कॉन्सेप्ट के तहत लाया गया है।इन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और मानव संसाधन के मामले में उत्कृष्ट बनाया गया है। शिक्षकों को आधुनिक तकनीक आधारित पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाता है।बाकी स्टाफ को भी अपडेट रखा जाता है।

उर्फी जावेद के ये लुक्स देखकर आप भी रह जएंगे हैरान- देखें Video