
Schools
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल (School) खुलेंगे या नहीं इस पर संशय खत्म हो गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। पहली से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से संचालित की जा सकेंगी।
हालांकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस शुरु करने में पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। इससे पहले 10 मार्च को स्कूल शिक्षा मंत्री ने पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना था कि अब 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे लेकिन एक बार फिर से 15 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में एमपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। समीक्षा के बाद स्कूल ना खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
मार्च 2020 में शुरु हुए कोरोना के प्रकोप के बाद मध्य प्रदेश में पूरे एक साल से पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल बंद हैं। बीते साल मार्च महीने से पहली से लेकर आठवीं तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं। स्कूल बंद होने के बाद छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज जारी है।
Published on:
30 Mar 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
