भोपाल। देश के कुछ राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में स्क्रब टाइफस के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू के साथ-साथ स्क्रब टाइफस बीमारी के लक्षणों पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में दिशा निर्देश दिए हैं, साथ ही एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। एक हफ्ते के भीतर यदि बीमारी का पता लग जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है। वरना कई सारी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। यह मल्टीपल आर्गन डैमेज कर सकती है जिससे मौत भी हो सकती है। यह बीमारी हिमालयी क्षेत्रों, शिमला, असम और पश्चिम बंगाल के लोगों में आम पाई जाती है। हिमाचल में तो इससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।