
भोपाल. कोरोना के खतरे के बीच भी नए साल का जश्न मनाने निकले युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ। हालांकि, रात-11 बजे से कोरोन कफ्र्यू की सख्ती के चलते होटल, रेस्त्रां और क्लब्स में पिछले सालों की तरह रंगत तो नहीं थी, फिर भी युवाओं ने अपने हर गम को भुलाते हुए रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच डांस फ्लोर पर नए साल का वेलकम किया।
बोट क्लब पर चल रहे जश्न-ए-भोपाल समारोह में अधिरोहा बैंड के सिंगर देवेश ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से भोपालाइट्स को सूफियाना गीत-संगीत से सराबोर कर दिया। युवा भी कहां पीछ रहने वाले थे, उन्होंने म्यूजिक बीट्स के साथ कदम मिलाते हुए जमकर डांस किया।
मध्यप्रदेश में राजधानी सहित विभिन्न शहरों में नए साल का जश्न युवाओं ने उत्साह के साथ मनाया, भले ही कोरोना महामारी के चलते कई पाबंदिया थी, लेकिन इसके बावजूद युवाओं ने समय सीमा में ही नए साल का बेहतर तरीके से वेलकम किया,
युवा अपनी मस्ती के रंग में रंगे नजर आए, कोई गीत गात, कोई डांस करता तो कोई मस्ती में झूमता हुआ नजर आया। हर किसी ने नए साल का स्वागत गर्म जोशी से किया।
आतिशबाजी से गूंजा प्रदेश
नए साल की शुरूआत के साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई, कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदेशवासियों ने आतिशबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी, ऐसे में रात बारह बजते ही आसमान में रंग बिरंगी आतिशबाजी की गूंज सुनाई दे रही थी।
हालांकि कोरोना के चलते हर कहीं डीजे और रिकार्ड चलते नहीं नजर आए, लेकिन लोगों ने घरों में ही उत्साह के साथ नए साल का जश्न मनाया।
Updated on:
01 Jan 2022 10:05 am
Published on:
01 Jan 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
