
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Seekho Kamao Yojana शुरू की गई है, इस योजना के तहत 31 जुलाई तक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे, इसके बाद 1 अगस्त से पदस्थापना शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत विद्युत मंडल में करीब 1000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें युवाओं को बिजली विभाग से जुड़े काम सिखाए जाएंगे, इस योजना के तहत युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में हर माह पैसा भी मिलेगा, जिसमें 75 प्रतिशत पैसा प्रदेश सरकार देगी, तो 25 प्रतिशत पैसा विद्युत मंडल द्वारा दिया जाएगा।
1 सितंबर से मिलेगा 8 से 10 हजार रुपए महीना
इस योजना के तहत 18 से 29 साल के वह युवा अप्लाई कर सकते हैं, जो मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी हों, उनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आईटीआई या उससे उच्च हो सकती है, इस योजना के तहत पात्र युवाओं को छात्र प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा, इस योजना के तहत 12 वीं पास युवाओं को 8 हजार रुपए, आईटीआई पास को 8500 रुपए, डिप्लोमा पास को 9000 रुपए एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड, अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्ष एवं प्रशिक्षण सहित कई सेवाओं में कार्यरत संस्थान शामिल होंगे।
Updated on:
19 Jul 2023 04:55 pm
Published on:
19 Jul 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
