13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गया के लिए सात स्पेशल ट्रिप, लंबी वेटिंग वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग करेंगे दूर, आरकेएमपी से बड़ी सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
gaya_trip.png

आरकेएमपी से बड़ी सुविधा

भोपाल. पितृपक्ष के लिए पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया जाने वाले रेल यात्रियों को लंबी वेटिंग मिल रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम निर्णय लेते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई है. स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था रानी कमलापति स्टेशन से होकर की गई है। स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से गया के बीच चार ट्रिप और गया से रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप लगाएगी। इस प्रकार कुल 7 ट्रिप लगाएगी। इसके साथ ही लंबी वेटिंग वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगेंगे.

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति - गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप - भोपाल रेल मंडल ने गया जाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति - गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप लगाएगी।

ये ट्रेन चलेंगी
● 01659 रानी कमलापति.गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर 18 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से 1.20 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे विदिशा पहुंचकर 2.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 2.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 2.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 3.50 बजे बीना पहुंचकर 3.55 बजे बीना से प्रस्थान कर अगले दिन 3.30 बजे गया पहुंचेगी।

● गाड़ी 01660 गया.रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर एवं 22 सितंबर को गया स्टेशन से 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.05 बजे बीना पहुंचकर 7.10 बजे बीना से प्रस्थान कर 8.10 बजे विदिशा पहुंचकर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।