video में देखिए बारिश से बेहाल मध्यप्रदेश, बाढ़ से बिगड़े हालात
Flood in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में बीते 30 घंटों में हुई बारिश ने हाल बेहाल कर दिए हैं। नदी नाले उफान पर आ गए हैं और डैम लबालब भरने के कारण उनके गेट खोलने पड़े हैं। जिसके कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। नदियां पुलों के ऊपर से बह रही हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। नर्मदापुरम- तवा डैम और बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है और बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं।