25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एस्कॉर्ट किंग कहने पर खुश होता था कॉलगर्ल एजेंट

शहर के एक होटल में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सुनील को एक दिन की रिमांड पर लिया है और बाकी आरोपियो को जेल भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

शहर के एक होटल में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक जवान को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था। बात पक्की होते ही पुलिस रूम नंबर 105 में पहुंची और दो लड़कियों व एजेंटों को दबोच लिया गया।

सेक्स रैकेट में धरे गए कॉलगर्ल एजेंट सुनील कुमार को 'एस्कॉर्ट किंग' के नाम से जाना जाता है और वह इस नाम से खुश भी होता है। उसका दावा है कि उसके रैकेट में देशभर की लड़कियां शामिल हैं और वह कहीं भी इसकी सप्लाई कर सकता है। सुनील दिल्ली का निवासी है, जो शहर में इंदौर रोड पर होटल अंजूश्री के पीछे स्थित कॉलोनी में किराए से रहता है। दूसरा एजेंट प्रदीप चौरसिया नमकमंडी का रहने वाला है। पुलिस ने होटल संचालक जयेश परिहार को भी हिरासत में लिया है।

बाजार में पोर्न फिल्म की तरह बिक रहा राधिका आप्‍टे का लीक वीडियो

एएसपी सिंह ने बताया कि ग्राहकों को एजेंट कैटलॉग दिखाते थे। वे जैसी लड़की पसंद करते थे, वैसी ही कीमत होती थी। रैकेट के बड़े स्तर पर काम करने की आशंका जताई जा रही है, जिसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा। जब पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा, तो उससे भी 75 प्रतिशत पैसा एडवांस मांगा गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यातायात थाना मार्ग पर परिहार होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। कई एजेंट इस काम में लगे हैं। सूचना बाद पुलिस तैयारी में जुटी। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने माधवनगर टीआई एमएस परमार, महिला थाना टीआई रेखा वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई। सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सुनील को एक दिन की रिमांड पर लिया है और बाकी आरोपियो को जेल भेज दिया है।