26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद भवन : बालमन नाट्य समारोह का समापन

बच्चों की एक्टिंग में समाज की फिक्र... अंतिम दिन दो नाटक और नृत्य नाटिका मंचित

2 min read
Google source verification
play

शहीद भवन : बालमन नाट्य समारोह का समापन

भोपाल। शहीद भवन में चल रहे दो दिवसीय बालमन नाट्य समारोह का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन रचना मिश्रा का नाटक ‘सार्थक छुटिट्यां’, अनुष्का सहारे की नृत्य नाटिका ‘स्मूथ फ्लिक’ और हिमांशी गुप्ता का नाटक ‘सच्चे देश भक्त’ का मंचन हुआ। ‘सच्चे देश भक्त’ जहां देश प्रेम और एकता में अखंडता की शक्ति का मैसेज देता है।

नाटक की लेखिका श्यामा गुप्ता हैं। 25 मिनट के इस नाटक में 17 कलाकारों परफॉर्मेंस दी। वहीं ‘सार्थक छुटिट्यां’ स्वच्छ भारत अभियान और टाइम के यूटिलाइजेशन का मैसेज देता है। ‘सार्थक छुटिट्यां’ की लेखिका अनिता गौर हैं। 40 मिनट की इस प्रस्तुति में 27 कलाकारों ने ऑनस्टेज परफॉर्म किया। ‘स्मूथ फ्लिक’ में 43 बच्चों ने 11 गानों पर नृत्य पेश कर समां बांध दिया।

छुट्टियां हुईं सार्थक

नाटक में दिखाया गया कि बच्चे कैसे अपनी छुट्टियों को सार्थक बनाते हैं। इमसें कॉलोनी की कुछ महिलाएं एक-दूसरे पर कचरा फेंकने का अरोप लगाती हैं। इसी बीच एक महिला अपने ही फेंके हुए कचरे से फिसल कर गिर जाती है। इससे उसे अपनी गलती का अहसास होता है और दूसरी तरफ सभी महिलाएं और बच्चे एक साथ मिलकर अपनी कॉलोनी की सफाई करते हैं। इस तरह से बच्चों की छुट्यिां सार्थक होती हैं। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अगर सब मिलकर ठान लें तो मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान बनाया जा सकता है। दुनिया का कोई भी लोगों की एकजुटता के आगे कुछ भी नहीं है। नाटक का डायरेक्शन रचना मिश्रा ने किया।

सच्चे देशभक्त

यह नाटक देश प्रेम की भावनाओं को दर्शाता है। नाटक में दिखाया कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेहरू जी के जन्म दिन पर कई बच्चे फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में जा रहे होते हैं तब एक बच्चा जो कि नेहरू बना है, वह अपनी मां से नेहरू जी के बारे में पूछता है तब वे बताती हैं कि नेहरू जी कौन थे, उनका क्या योगदान था इसी के साथ वह महात्मा गांधी और कई स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी बताती हैं।

स्मूथ फ्लिक

इस नृत्य नाटिका में अलग अलग प्रकार के डांस दिखाए गए जिसमें भरतानाट्यम, सालसा, फ्री स्टाइल और लावणी आदि शामिल रहे। गणेश वंदना से शुरुआत की गई। इसके बाद किड्स डांस, वॉइस डांस आदि की प्रस्तुति अनेक स्टूडेंट्स ने दी।