28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं के तीखे हुए शब्दबाण, जानिये कौन क्या बोला

प्रदेश में सरकार हमारी, सत्ता के सपने देख रही भाजपा: कमलनाथ

2 min read
Google source verification
election prepration

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं के तीखे हुए शब्दबाण, जानिये कौन क्या बोला

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही नेताओं के शब्दबाण तीखे हो गए हैं। वहीं आरोप प्रत्यारोपों के बीच एक दूसरे पर लगातार प्रहार भी किए जा रहे हैं।
इन्हीं सब के बीच इंदौर में सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, लेकिन भाजपा सत्ता में आने के सपने देख रही है।

विपक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के दावों पर सीएम ने मीडिया से कहा, किसी को सपने देखने से नहीं रोक सकते। यह सबका अधिकार है। उन्होंने कहा, चुनाव की घोषणा होने के साथ ही केंद्र सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

परिणाम आने पर मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता मोदी को बताएगी कि हम गरीब हैं, सरल हैं, लेकिन मूर्ख नहीं हैं। दोबारा नहीं ठगे जाएंगे। शिवराज सिंह के बयानों पर दिग्विजय ने कहा, उनकी फिल्म समाप्त हो चुकी है।

कांग्रेस ने 12 नामों को दी हरी झंडी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 12 नाम तय किए गए हैं। घोषणा बाद में होगी, पर इन्हें चुनाव लडऩे का संकेत दे दिए जाएंगे।

घोषणा बाद में होगी, पर इन्हें चुनाव लडऩे का संकेत दे दिए जाएंगे। बैठक में छह और सीटों पर पैनल में से सिंगल नाम तय किए हैं। होली के बाद नामों की घोषणा हो सकती है।


Shivraj says: मोदी फिर सत्ता में आए तो प्रदेश की सरकार गिफ्ट में...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा में कहा है कि अगर केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो मध्यप्रदेश की सरकार आपको गिफ्ट के रूप में मिल जाएगी।

किसानों को कर्जमाफी और बेरोजगार युवाओं को भत्ता के वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस हर किसी को ठग रही है। यह सरकार चलने वाली नहीं है। चौहान ने यह बात रविवार देर रात नागदा में आयोजित किसान सम्मेलन में कही।


केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि शिवराज ने किसानों को क्या कुछ नहीं दिया, लेकिन किसान एहसान फरामोश निकले और कांग्रेस की झूठ और कर्जमाफी के लालच में आकर उनकी सरकार बना दी। उधर, शिवराज ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से कहा, उनके चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी करेगी। मैं चुनाव लडऩे की जगह लड़वाने की भूमिका में हूं।

हमारा लक्ष्य मिशन-29 है। शिवराज ने साधना सिंह के विदिशा से चुनाव लडऩे से भी इनकार कर दिया। उन्हेांने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें तीन दिन प्रदेश में और एक दिन देश में प्रचार करने का दायित्व सौंपा है।

गौर, ललिता और राघवजी ने मांगा टिकट...
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने फिर भोपाल से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, पार्टी ने 75 पार का फॉर्मूला खत्म कर समझदारी का काम किया है। पूर्व मंत्री ललिता यादव ने भाजपा से खजुराहो सीट से टिकट मांगा है।

राघवजी ने चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर बेटी ज्योति शाह के लिए विदिशा से टिकट मांगा है। पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा, मैं अब टिकट की याचना नहीं करूंगा। पिछली बार पार्टी ने कपट किया था।