
भोपाल। देश की आजादी और सीमा की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले ऐसे ही शहीदों को आदर और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बनाए गया 'शौर्य स्मारक' एक बार फिर से दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते 18 मार्च से बंद पड़े शौर्य स्मारक को एक बार से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है लेकिन वायरस के बचने के लिए कई सारी सावधानियां भी बरती जाएंगी।
क्यूआर कोड से मिलेगा टिकट
जो भी पर्यटक शौर्य स्मारक आएंगे उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब स्मारक को देखने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट दिए जाएंगे। साथ ही स्मारक में एक बार में सिर्फ 50 लोग की ही अंदर जा पाएंगे। इसके बाद लोगों को जाने की अनुमित नहीं मिलेगी।
मिलेगा एक घंटे का समय
स्मारक के अंदर लोगों को केवल एक घंटे का समय ही मिलेगा। हर एक घंटे के बाद 20 मिनट तक स्मारक को सेनिटाइज किया जाएगा। साथ ही स्मारक के अंदक प्रवेश के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही प्रवेश के दौरान पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इतना ही नहीं लोगों को अपनी पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज करानी होगी।
Published on:
08 Sept 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
