17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टर वार: राजधानी में नरेश अग्रवाल के बहाने शिवसेना का BJP पर हमला!

शहर के लोगों के बीच ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं...

2 min read
Google source verification
poster war

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवसेना ने नरेश अग्रवाल के बहाने भाजपा पर जमकर हमले किए हैं। दरअसल शहर में कुछ जगह शिवसेना ने नरेश अग्रवाल को लेकर पोस्टर लगाए हैं। साथ ही इन पोस्टरों में शिवसेना ने बीजेपी को राम से दूर होती पार्टी बताया है।

जानकारों का मानना है कि राज्यसभा चुनावों में भले ही बीजेपी का दबदबा नजर आया हो, लेकिन उसके सहयोगी दलों की नाराजगी भी साफ दिख रही है।

यहां लगे हैं पोस्टर...
बोर्ड ऑफिस चौराहे समेत पूरे भोपाल में ये पोस्टर नजर आ रहे हैं, जिसमें खुलकर शिवसेना ने बीजेपी को राम से दूर होती पार्टी बताया है।

ये बोले मंत्री सारंग...
इसके अलावा नरेश अग्रवाल के नाम पर शिवसेना के पोस्टर पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये शिवसेना की नहीं बल्कि कांग्रेस की करतूत है। उनके मुताबिक कांग्रेस की जमीन घिसक रही है, ऐसे में कांग्रेस खुद के पैरों पर खड़े होने की स्थिति में नही है।

सारंग ने कहा कि यूपी में कांग्रेस ने सपा और मायावती को बैसाखी बनाया, तो एमपी में खाली हाथ कांग्रेस शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कर राजनैतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रही है। वहीं अभी तक इस संबंध में शिवसेना का कोई बयान सामने नहीं आया है। जिसके चलते शहर के लोगों के बीच ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

चर्चा का विषय बने पोस्टर...
बोर्ड ऑफिस चौराहे समेत पूरे भोपाल में लगे ये पोस्टर जहां एक ओर आम जनता में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक ओर जहां भाजपा के मंत्री इसे कांग्रेस की करतूत बता कर अपने विश्वसनीय सहयोगी यानि शिवसेना को अपने साथ बताने की कोशिश कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर कई जानकार इसे भाजपा के सहयोगी दलों की नाराजगी मान रहे हैं।

सारंग ने कहा कि यूपी में कांग्रेस ने सपा और मायावती को बैसाखी बनाया, तो एमपी में खाली हाथ कांग्रेस शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कर राजनैतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रही है। वहीं अभी तक इस संबंध में शिवसेना का कोई बयान सामने नहीं आया है। जिसके चलते शहर के लोगों के बीच ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।