23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे बड़े मैनेजमेंट टेस्ट में एमपी की स्टूडेंट शिवांगी ने किया कमाल, पाई वर्ल्ड सेकंड रैंक

GMAT First Ranked In India जीमैट में देशभर में पहली रैंक मिली

2 min read
Google source verification
shivangi_1.png

भोपाल. एमपी की एक स्टूडेंट ने कमाल दिखाया है. भोपाल की शिवांगी गवांदे ने सबसे बड़े मैनेजमेंट टेस्ट में देश में पहली हासिल की है. खास बात यह है कि शिवांगी को दुनियाभर में दूसरी रैंक मिली है. वे न केवल देश के सभी आईआईएम में सिलेक्ट हुईं बल्कि ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, येल, कैंब्रिज, स्टैनफोर्ड जैसी विख्यात यूनिवर्सिटी में भी चुनी गईं हैं.

शिवांगी ने मैनेजमेंट के सबसे कठिन टेस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट अर्थात जीमैट में यह सफलता हासिल की है. उन्होंने देश में फर्स्ट रैंक हासिल की जबकि वर्ल्ड लेवल पर उन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। शिवांगी ने को 800 में से 798 अंक प्राप्त कर मानो इतिहास रच दिया है। इस परीक्षा में देश में अब तक किसी भी परीक्षार्थी को इतने अंक नहीं मिले हैं.

शाहपुरा की गुलमोहर कॉलोनी में रहनेवाली शिवांगी के पिता महेंद्र गवांदे खेती करते हैं। उनकी मां माधुरी गणित की टीचर हैं। शिवांगी बताती हैं कि मैनेजमेंट का यह टेस्ट इंग्लैड द्वारा आयोजित किया जाता है. इस साल 12 फरवरी को जीमैट हुआ था जिसके फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट 27 मार्च को और फाइनल रिजल्ट 23 अप्रैल को आया।

खास बात यह है कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के स्क्रीनिंग टेस्ट में भी शिवांगी को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. 23 अगस्त को यह रिजल्ट आया। जीमैट के बाद दुनिया भर के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजेस ने शिवांगी का टेस्ट लिया और ग्रुप डिस्कशन भी किया था। ऑक्सफोर्ड, हावर्ड, कैंब्रिज, येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही लंदन बिजनेस ऑफ स्कूल ने भी शिवांगी को एडमिशन सिलेक्शन लेटर भेजे हैं।

देश के सभी आईआईएम शिवांगी को एडमिशन सिलेक्शन लेटर भेज चुके हैं। नारसि मुंजी यूनिवर्सिटी मुंबई यानी एनमैट टेस्ट में वे देश भर में अव्वल रहीं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट एक्सएलआरआई मुंबई, जमशेदपुर के टेस्ट में भी देश में टॉप किया जबकि वर्ल्ड लेबल पर वे सेकंड रहीं। यह प्रतिभाशाली बच्ची तीन साल बीमार भी रहीं, लेकिन अंतत: शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी उपलब्धियां हासिल कीं जोकि आज तक कोई भी भारतीय नहीं पा सका है.