26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई शराबनीति पर उमा भारती खुश हैं, बोली- अब ‘शराब छोड़ो दूध पियो’ अभियान सशक्त बनाएंगे

उमा भारती ने सवा साल से चला रखा था शराब दुकानों के खिलाफ अभियान...। कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी हुआ अनबोला...। अपनी ही सरकार को घेरा था...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 20, 2023

uma-shiv.gif

,,

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नई शराब नीति का मुद्दा छाया हुआ था। पूर्व सीएम उमा भारती (uma bharti) नई नीति को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रही थी। लेकिन, अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने छुट्टी के दिन कैबिनेट बैठक बुलाई और नई शराब नीति पर मुहर लगा दी। इस नीति में उमा भारती अपने हिसाब से वो सारे प्रावधान जुड़वाने में सफल हो गई है, जो पिछले कुछ दिनों से मांग कर रही थी। उमा भारती ने सोमवार को सुबह एक बार फिर ट्वीट करके मध्यप्रदेश के सीएम के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नई शराब नीति का इंतजार किया जा रहा था। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती भी प्रदेश में शराबबंदी की मांग फिर नई शराबनीति में अपने हिसाब से प्रावधान जुड़वाने पर अड़ी हुई थी। इस अभियान में उमा भारती कई बार मध्यप्रदेश की सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी घेर रही थी। इसे लेकर दोनों दिग्गजों में तल्खियां नजर आने लगी थी। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद अचानक मीटिंग बुलाने को लेकर भी अटकलों का दौर तेज हो गया था। प्रदेश में किसी बड़े फैसले की सुगबुगाहट तेज हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः

MP: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश के सभी अहाते, बार शॉप होंगे बंद

क्या बोली उमा भारती

उमा भारती ने सोमवार को सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट करके नई शराब नीति पर खुशी जाहिर की है। उमा ने कहा है कि मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन।

शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया: निषेध। पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

उमा भारती का छलका दर्द- शिवराज ने मुझसे किया अनबोला, 1984 से थे मधुर संबंध

उमा बोलीं- शिवराज ने वचन पूरा किया

शिवराज सिंह जी ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है। इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है उनकी नीलामी ही नहीं होगी। इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा। मुख्यमंत्री जी ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है।

अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगी यह नीति

इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी।

शराब छोड़ो दूध पियो अभियान सशक्त बनाएंगे

मध्यप्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है "शराब छोड़ो दूध पियो"अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे।