21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में बनेंगे पांच नए इंडस्ट्रियल एरिया, कैबिनेट का बड़ा फैसला

शिवराज कैबिनेट ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी, देश में सबसे कम बेरोजगारी की दर होने पर व्यक्त की खुशी...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 05, 2022

cabinet.png

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल की अहम बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। कैबिनेट बैठक में हाल ही में सेंट्र फार मानिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट पर खुशी व्यक्त की गई, क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की दर 1.4 प्रतिशत रही है, जो सबसे कम है।

शिवराज कैबिनेट की बैठक की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पांच नए इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। यह इंडस्ट्रियल एरिया, भोपाल जिले के बैरसिया, सीहोर जिले के आष्टा, धार जिले के तिलगारा, मेगा औद्योगिक पार्क रतलाम और नरसिंहपुर में विकसित किए जाएंगे। इन इंडस्ट्रियल एरिया में 32 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होने की संभावना है, जबकि इन क्षेत्रों में 38 हजार 450 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

गृहमंत्री ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क को भी मंजूरी दे दी गई। यह पार्क उज्जैन के विक्रमपुरी क्षेत्र में बनेगा, जो 360 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। यहां भी 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है।

नरोत्तम मिश्र ने कहा कि 10 मार्च को रामनवमी को बड़े पैमाने पर मनाए जाने का भी संकल्प पारित किया गया। प्रदेश के सभी प्रमुख राम मंदिरों में उत्साह से रामनवमी मनाई जाएगी। चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी के मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही 18 और 19 नवंबर को अलग-अलग ट्रेनों से मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जाएंगे। इससे पहले सभी मंत्री एक ही ट्रेन से जाने वाले थे। नए फैसले के मुताबिक सभी को अपनी सुविधानुसार जाने की व्यवस्था के लिए कहा गया है।