
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से भी मिलेंगे सीएम शिवराजसिंह चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे में झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के बाद झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया है। कलेक्टर को भ्र्रष्टाचार व लापरवाही संबंधित शिकायतें मिलने के बाद हटाया गया है। इसके बाद अब 2013 बैच की आईएएस रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया है। रजनी की यह पहली कलेक्टरी है। फिलहाल रजनी अपर आयुक्त-राजस्व इंदौर के तौर पर पदस्थ थी।
---------------------
सूत्रों के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह के पेटलावद दौरे पर भाजपा के स्थानीय नेताओं व आम जनता ने कलेक्टर की शिकायतें की थी। इसमें आर्थिक अनियमितता से लेकर लापरवाही तक की शिकायतें थी। इस कारण शिवराज ने सख्त रूख दिखाते हुए सोमेश को हटा दिया। सोमेश को अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है। बिना विभाग उन्हें मंत्रालय में उपसचिव बनाकर बैठाया गया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार ही झाबुआ एसपी पद से अरविंद तिवारी को पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स को अपशब्द कहने पर हटाकर निलंबित किया था। इसके बाद अब कलेक्टर पर एक्शन हुआ है।
-------------------
काफी शिकायतें थी सोमेश के खिलाफ-
कलेक्टर के रूप में सोमेश मिश्रा ने 14 अप्रेल 2021 को पदभार ग्रहण किया था, उस वक्त झाबुआ के तत्कालीन कलेक्टर रोहित सिंह को कोरोना संक्रमण हो गया था। जिले में कलेक्टर सोमेश के खिलाफ ढ़ेरों शिकायतें थी।
-------------------------------
रजनी बोली- आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता...
नई कलेक्टर रजनी सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले। आदिवासी बाहुल्य जिला होने से आदिवासी संबंधित योजनाओं पर खास फोकस किया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास रहेगा।
---------------------
Published on:
20 Sept 2022 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
