21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अध्यक्ष से शिवराज ने कहा- ‘कहीं ऐसा न हो कि उंगलियों पर गिनने लायक नेता ही रह जाएं’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'खड़गे जी, सच्चाई कड़वी तो होती है लेकिन सुननी चाहिए।'

2 min read
Google source verification
shivraj singh reaction on mallikarjun kharge

कांग्रेस अध्यक्ष से शिवराज ने कहा- 'कहीं ऐसा न हो कि उंगलियों पर गिनने लायक नेता ही रह जाएं'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान ने देशभर में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। खड़गे के बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा कि 'खड़गे जी, सच्चाई कड़वी तो होती है लेकिन सुननी चाहिए।'


मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखते हुए कहा कि राहुल जी और आपके नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव पर चुनाव हारती चली गई। थोड़ा उंगलियों पर हिसाब लगाइए 2013 से अब तक कांग्रेस लगभग 50 से अधिक चुनाव हार चुकी है। कई पुराने मुख्यमंत्री, बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं, उंगलियों पर हिसाब लगाते रहिए, कहीं ऐसा न हो कि उंगलियों पर गिनने लायक ही नेता पार्टी में बचें। खड़गे जी, अब आप ही बताइए कि राहुल जी और आप दोनो मिलकर महात्मा गांधी जी के कथन 'आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए' की पूर्ति कर रहे हैं या नहीं?'

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: इंदौर सांसद का टिकट कटने वाले बयान पर पलटे कैलाश विजयवर्गीय, बोले 'मजाक था भाई..'

यही नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि आपने, आपकी पार्टी ने और आपके नेताओं ने कभी जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया। जब सारा देश रामलला की भक्ति में डूबा था, तब कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण को अस्वीकार किया था। सनातन धर्म और प्रभु श्रीराम से विद्वेष ही आपकी पार्टी के रसातल में जाने का कारण है। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जो खुद के लिए नहीं, अंत्योदय की भावना के साथ समाज सेवा का काम करती है और यही सेवा का भाव भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को अलग बनाता है।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में उल्टा पड़ा महिला का दांव, अब पति को देगी इतने लाख रूपए, जानिए आखिर क्या है मामला

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को धार जिले के बदनावर पहुंची। यात्रा में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे। यहां उन्होंने मंच पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिवराज जी मेरे और राहुल जी के बारे में बहुत बोले लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि शिवराज को क्यों निकाला गया, किसने निकाला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठा बताया और साथ ही साथ उनकी तस्वीर पर भी अमर्यादित टिप्पणी की है।