
Lok Sabha Elections 2024: इंदौर सांसद का टिकट कटने वाले बयान पर पलटे कैलाश विजयवर्गीय, बोले 'मजाक था भाई..'
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय सुबह दिए अपने बयान पर शाम होते होते खुद ही पलट गए हैं। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के मौजूदा और देश के एक मात्र सिंधी सांसद शंकर लालवानी को लेकर बयान दिया था कि किसी महिला को टिकट दिये जाने के चलते शंकर लालवानी का टिकट कट गया उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है महिलाओं को चुनाव लड़ाया जाए। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया। लेकिन बुधवार की शाम को ही कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान से पलट गए हैं।
दरअसल, आज शाम को ही इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया द्वारा कैलाश विजयवर्गीय से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के टिकट कटने के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने हंसत हुए कहा कि 'मैं तो कार्यक्रम में मजाक कर रहा था..।'
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'दरअसल, वो कार्यक्रम महिलाओं का था। मैं उस दौरान मजाक कर रहा था कि कौन-कौन लड़ना चाहता है।' उन्होंने आगे साफ किया कि अब भी इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी उम्मीदवारी की लिस्ट में हैं और सांसद के टिकट पर दिल्ली से फैसला होगा। हालांकि राजनीतिक चाणक्य माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय कोई बात मजाक में भी कह दें समय आने पर कई बार वो सच साबित हो जाती है। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद जहां एक तरफ महिलाओं की उम्मीदें बढ़ीं थीं तो वहीं मौजूदा सांसद शंकर लालवानी की चिंता बढ़ गई थी।
अपने बयानों को लेकर अकसर देश-प्रदेश में सुर्खियों में बने रहने वाले मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार की सुबह एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा था कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि टिकट किसी महिला को देना है और महिला को टिकट देकर किसी सेफ सीट से लड़वाना है। उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से सवाल किया था कि कौन कौन चुनाव लड़ना चाहता है तो कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने हाथ उठा दिया था। इस दौरान मंच पर जमकर हंसी ठिठोली देखने को मिली।
Published on:
06 Mar 2024 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
