16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की तरह लंपी वायरस को भी हराएंगे, सीएम ने पशुपालकों से की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुपालकों से की अपील...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 22, 2022

lumy.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) पशुओं पर बड़ रही लंपी वायरस (lumpy virus) की मार से चिंतित है। उन्होंने गुरुवार को पशुपालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। उन्होंने अपने संदेश में अपील की कि कोरोना की तरह लंपी वायरस से भी मिलकर लड़ना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संदेश जारी कर कहा है कि लंपी वायरस तेजी से मध्यप्रदेश में भी पैर पसार रहा है। हम अपने पशुओं विशेषकर गौमाता को मां मानकर पूजा करते हैं। यह हमारी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने का काम करते हैं।

चौहान ने कहा कि आज जब पशु संकट में हैं तो हमारा कर्तव्य है कि उन्हें हम इस संकट से निकालने के लिए भरपूर प्रयास करें। इन प्रयासों में आप अकेले नहीं है। सरकार आपके साथ है, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी। इस बीमारी का टीका भी हम फ्री में लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी से निकलने के लिए सरकार भी कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन सावधानी आपको भी रखनी पड़ेगी। अगर हमने सावधानी नहीं रखी तो हमारा पशुधन गहरे संकट में आएगा। हम वैसे भी जो चेतना मनुष्य में है वही प्राणियों में भी देखते हैं। प्राणियों में सद्भावना, विश्व का कल्याण, यह हमारा मूल मंत्र है।

सीएम ने कहा कि विश्व के कल्याण में हमारे इन पशुओं का कल्याण भी सम्मिलित है। आवश्यकता इस बात की है कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हम तत्काल इसके लक्षण पहचाने। लंपी वायरस से संक्रमित होने वाले पशुओं में कई बदलाव आते हैं। अगर आपके पशुओं में यह लक्षण नजर आते हैं, तो तत्काल उनका इलाज करवाएं।

शिवराज सिंह ने कहा कि यह बीमारी पशुओं से पशुओं में फैलती है। यह रोग मच्छर, मक्खी इत्यादि के द्वारा भी एक पशु से दूसरे पशु में फैलता है। बेहतर है कि कुछ सावधानियां रखकर पशुओं को संक्रमित होने से बचाया जाए। यह बीमारी पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती।