28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह के घर शुरू हुई शादी की रस्में, लगुन पढ़ने की तस्वीरें आई सामने

कुणाल की शादी उनके बचपन की दोस्त रिद्धि जैन के साथ होगी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ये जोड़ी हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी की रश्में शुरू हो गई है, जिसकी तस्वीरें सामने आने लगी हैं।

2 min read
Google source verification
Shivraj Singh sons wedding

Shivraj Singh Chauhan Son Wedding : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में लगे हुए है। सीएम के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी बड़े बेटे से पहले होने जा रही है। कुणाल की शादी उनके बचपन की दोस्त रिद्धि जैन के साथ होगी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ये जोड़ी हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी की रस्में शुरू(Kunal wedding ceremonies) हो गई है, जिसकी तस्वीरें सामने आने लगी हैं। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें साझा की हैं।

ये भी पढें - भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, इंदौर में 12 हजार हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार

लगुन पढ़ने का कार्यक्रम

शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chauhan Son Wedding) ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'आज हमारे परिवार में सौभाग्य का उदय हुआ है। हमारे छोटे सुपुत्र कुणाल का शुभ विवाह स्वाति और संदीप जैन की बेटी रिद्धि जैन के साथ संपन्न होने जा रही है। आज जैन परिवार हमारे यहां लगुन लेकर आया और विधिवत लगुन पढ़ने का कार्यक्रम पंडित राजोरिया द्वारा संपन्न कराया गया।'

वहीं अपने दूसरे पोस्ट में पूर्व सीएम ने लिखा कि, 'जैन परिवार ने हमें बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया। अब हम 14 फरवरी को बारात लेकर जाएंगे। बेटी रिद्धि हमारी बहू बनेगी, परिवार के गौरव को बढ़ाएगी और परंपरायें निभाएगी।'

छोटे के बाद होगी बड़े बेटे की शादी

वहीं कुणाल सिंह चौहान के बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ होगी। बता दें शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल मूलतः राजस्थान की है। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लीबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं।