23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनेगा सीएम के सवालों के बीच शिवराज बोले- ‘मैं नहीं जाऊंगा दिल्ली’, देखें वीडियो

शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, छिंदवाड़ा दौरे पर जाएंगे शिवराज

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj_singh_chouhan_2.jpg

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद सभी के जहन में एक ही सवाल है की मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पार्टी आलाकमान से हुई मुलाकातों के बाद चर्चाएं भी जोरों पर हैं लेकिन इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में चल रहे मंथन के बाद एक के बाद एक बयान देकर सियासी गलियारों की चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे देती है। शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने से इंकार किया है।

मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा- शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम का नाम तय करने के लिए दिल्ली में चल रहे भाजपा आलाकमान के मंथन के बीच शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने साफ लफ्जों में कहा है कि वो दिल्ली नहीं जाएंगे। उन्होंने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। मैं छिंदवाड़ा जा रहा हूं जहां हम सारी विधानसभा सीटें हारे हैं। हमारी कोशिश है कि हम लोकसभा के चुनावों में मध्यप्रदेश की 29-29 सीटें जीतना चाहते हैं और उसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं।

देखें वीडियो-

पार्टी जो कहेगी वो करूंगा- शिवराज सिंह चौहान
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोपहर में कहा था कि पार्टी ने मुझे जब जो कहा और जितना मुझमें सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को झोंक कर ये सब काम पूरा करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री का दावेदार ना पहले कभी रहा और ना आज हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव के साथ पार्टी के लिए करता रहूंगा। प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।

देखें वीडियो-