27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ी विधायकी, क्या बेटा कार्तिकेय लड़ेगा उपचुनाव !

Shivraj Singh Chouhan: बुधनी से अगला प्रत्याशी कौन होगा....अब इस सवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्या शिवराज की विरासत कार्तिकेय सिंह चौहान को मिलेगी...?

2 min read
Google source verification
Shivraj Singh Chouhan son Kartikeya Chouhan

Shivraj Singh Chouhan son Kartikeya Chouhan

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव में वे बुदनी से विधायक चुने गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में विदिशा से सांसद भी चुने गए। में संवैधानिक प्रावधान के तहत उन्हें एक पद से इस्तीफा देना जरूरी था। पत्रिका ने अपने अखबार में 17 जून के अंक में यह प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया है। वहीं शिवराज ने वीडियो संदेश में कहा, आज मैं बहुत भावुक हूं। बुदनी से विधायक था और बुदनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम-रोम में रमती है। हर सांस में बसती है।

बुदनी से ही अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया था। इसी विधानसभा से छह बार विधायक रहा। सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से जिताया। बुदनी की जनता की सेवा पूरे मन से की है, क्योंकि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। जनता ने भी भरपूर प्यार दिया, आशीर्वाद दिया। जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्योछावर है।

कौन होगा अगला प्रत्याशी

बुधनी से अगला प्रत्याशी कौन होगा….अब इस सवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्या शिवराज की विरासत कार्तिकेय सिंह चौहान को मिलेगी। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाओं को हवा मिल रही है और उपचुनाव से पहले पारा हाई होने की पूरी उम्मीद है।

इससे पहले राज्य के छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. अब वहां भी 10 जुलाई को मतदान होना है. भाजपा ने कमलेश शाह को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया तो वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है