
Shivraj Singh chouhan son wedding
Shivraj Singh chouhan son wedding:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के चलते वीआइपी मूवमेंट सर्वाधिक रहा। भोपाल एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बना। यहां पहली बार दिल्ली और देश के अन्य शहरों से एक साथ 40 से ज्यादा चार्टर फ्लाइट का मूवमेंट दर्ज किया गया।
अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम के लिए सीआईएसएफ की एक टुकड़ी तैनात की गई थी। इसके अलावा बैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाई गई थी ताकि वीवीआइपी लॉबी में आकर सीधे एग्जिट प्वाइंट से बाहर निकल सकें। चार्टर फ्लाइट की संख्या अधिक होने के चलते भोपाल का एयर ट्रैफिक शेड्यूल भी आंशिक रूप से परिवर्तित किया गया था।
नियमित उड़ान सेवा के जरिए आने जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसलिए चेक इन और चेक आउट के लिए अलग-अलग कन्वीनर बेल्ट तैयार किए गए थे। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि पिछले 48 घंटे से इस वीवीआइपी ड्रिल के लिए एक्सरसाइज की जा रही थी।
शनिवार रात 8 बजे के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर सभी सेवाओं को सामान्य कर दिया गया है। उल्लेखनीय की उपराष्ट्रपति सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद एवं उद्योगपति निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार्टर फ्लाइट के जरिए भोपाल आए एवं देर रात से लेकर सुबह तक वापसी का सफर जारी रहा।
Updated on:
16 Feb 2025 01:22 pm
Published on:
16 Feb 2025 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
