
फोटो- Office of Shivraj 'X' Account
Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दरियादिल अंदाज फिर से देखने को मिला है। वह रविवार को राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल युवक को देखकर अपना काफिला रूकवा दिया।
दरअसल, अवधपुरी इलाके में जैन समाज के द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को सम्मिलित होना था। उसी दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। तभी वहां भीड़ देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिल रूकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को फोन लगाया और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज के करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया और कहा कि मामा हम आपको बहुत मिस करते हैं।
Updated on:
13 Jul 2025 05:00 pm
Published on:
13 Jul 2025 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
