
MP Budget 2025
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार के बजट से एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है। कर्मचारियों की उम्मीदें बजट (MP Budget 2025) से पूरी नहीं हुई हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार बजट में कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत अन्य लाभ प्रदान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उमाशंकर तिवारी (Umashankar Tiwari) का कहना है कि कर्मचारियों को इसका लाभ कर्मचारियों को 2016 से ही मिलना था। लेकिन इतने साल से हम लगातार मांग कर रहे हैं, इसे नजर अंदाज कर दिया गया। इस बजट से उम्मीद थी कि सरकार कुछ तो राहत देगी कि कर्मचारियों को इसका लाभ जुलाई 2024 से तो मिलना ही चाहिए था। लेकिन उम्मीद से परे निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों को देय भत्ते 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के सुसंगत स्तरों पर पुनरीक्षण करने की बात कही गई है जो की उचित नहीं है।
पेंशन के दस्तावेज और पेंशन प्रक्रिया से जुड़ा हर काम अब वे ऑनलाइन कर सकेंगे। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि कर्मचारी संघ इस प्रक्रिया का स्वागत करता है। अब रिटायर्ड कर्मचारियों को इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: जानें मोहन सरकार के बजट की 15 बड़ी बातें, क्या नया
Updated on:
12 Mar 2025 05:01 pm
Published on:
12 Mar 2025 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
