
भोपाल गैस कांड पर आ रही है झकझोर देने वाली 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज, अहम भूमिका में हैं इरफान खान के बेटे बाबील
दुनियाभर में आज भी किसी मानवीय त्रासदी का जिक्र होता है तो सबसे ऊपर नाम 3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में हुए गैस कांड का आता है। शहरवासियों पर ये एक ऐसी त्रासदी गुजरी है, जिसे 39 साल भी शहरवासियों द्वारा भुलाया नहीं जा सका है। दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल ट्रेजेडी में शामिल इस त्रासदी ने भोपाल को रातों-रात कब्रिस्तान में बदलकर रख दिया था। उस घटना का जिक्र आज भी किसी शहरवासी के सामने निकल आता है तो उसकी आंखें भर आती हैं। वैसे तो भोपाल गैस त्रासदी पर अबतक कई नुक्कड़नाटक, फिल्में और वेब सीरीज बन चुके हैं। लेकिन, हालही में इस घटना पर 'द रेलवे मेन' नाम की एक वेब सीरीज बनी है, जिसे अबतक बने सभी नुक्कड़नाटकों, फिल्मों और वेब सीरीज से अलग और खास बताया जा रहा है।
'द रेलवे मेन' का ट्रेलर रिलीज
कुछ दिन पहले ही 'द रेलवे मेन' नाम की इस वेब सीरीज पर टीजर रिलीज किया गया था। तभी से शहरभर में इस वेब सीरीज चर्चाएं होने लगी थीं। लेकिन आज सोमवार 6 नवंबर को इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो झकझोर कर रख देने वाला है। ट्रेलर देखकर अंजादा लगाया सकता है कि वो रात भोपाल शहर पर किस कयामत की तरह गुजरी होगी। वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इसे अबतक की सभी कहानियों से हटकर कहानी बताया है। वहीं, प्रोडक्शन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 'ये वैब सीरीज उस रात के उन योद्धाओं पर आधारित है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर बेहद भयावह हादसे से लोगों को बचाया है।'
इस बार चुनावी नहीं है गैस कांड, इसलिए हो रही चर्चा
हर बार भोपाल समेत प्रदेशभर के चुनावों में भोपाल गैस कांड पर राजनीति होती ही है। अकसर राजनेता इस मुद्दे को तूल देकर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का वादा करके अपने-अपने वोट बैंक बढ़ाने का भी प्रयास करते हैं। लेकिन इस बार इस घटना का जिक्र राजनीति चमकाने के लिए नहीं हो रहा, बल्कि उस वेब सीरीज के कारण हो रहा है जो उस रात के खौफ को एक अलग ढंग से दिखाने जा रही है, साथ ही उस रात के उन योद्धाओं की कहानी बयां करने जा रही है, जिन्हें या तो कोई जान नहीं पाया या फिर उनके परीश्रम की सच्चाई पूरी तरह लोगों को महीं पता।
रोंगटे खड़े कर देने वाली उस रात की हकीकत
आपको बता दें कि, 2 और 3 दिसंबर 1984 की उस रात को भोपाल शहर के बीचों बीच बनी पेस्टीसाइड बनाने वाली यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी से मिथाइल आइसोसाइनाइट नाम की जहरीली गैस लीक हो गई थी। उस गैस के रिसाव इतना भयावह था कि, कुछ घंटों के भीतर ही उसने शहर के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। उस हादसे में लगभग दो हजार लोगों की टंद मिनटों में ही मौत हो गई थी। जबकि उस जहरीली गैस से होने वाले नुकसान के परिणाम आज भी कई गैस पीड़ित और उनके बच्चे तक भुगत रहे हैं।
भोपालवासियों के अनुसार उस रात को याद करके आज भी हर कोई सहम उठता है। घटना दिसंबर की उस सर्द रात को घटी जब हर कोई अपने घरों में सोने जा चुका था। अचानक ही आंखों में असहनीय जलन और सांस लेने में तकीलफ से लोग नींद से जागे, जिसने चंद मिनटों में ही हलाकान मचाकर रख दिया। हर कोई अपने घरों से निकलकर भागने लगा। किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि वो सांस क्यों नहीं ले पा रहा है। बस अपनी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लोग इधर-उधर भाग रहे थे तो उन्हीं में से कई बेहोश होकर और जान गवाकर जमीन पर गिर रहे थे। लेकिन उन्हें देखने की हिम्मत इतनी भीड़ में भी कोई नहीं जुटा पा रहा था।
ऐसी परिस्थिति में जब हर कोई खुद को बचाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ था, तब भी कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने से लेकर इस त्रासदी तक को पूरे शहर में फैलने से टाल दिया। 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज में उन्हीं योद्धाओं के परीश्रमों और जान की बाजी लगा देने के कार्यों को बताया है।
मंझे हुए कलाकार शामिल
'द रेलवे मेन' एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए। 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज में दिवंगत सुपर स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान अहम भूमिका में दिखेंगे। उनके अलावा केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार इस वेबसीरीज के जरिए उस रात को सच्चाई ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। 'द रेलवे मेन' के ट्रेलर में इन चारों एक्टर्स की छाप छोड़ने वाली परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 नवंबर को रिलीज होगी।
Published on:
06 Nov 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
