
शौर्य स्मारक का अनूठा रेकॉर्ड: यहां वीरता और शौर्य पर आधारित 151 फिल्मों का 854 बार किया जा चुका है प्रदर्शन
भोपाल. देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के प्रति समर्पण और सम्मान का भाव व्यक्त करने के उद्देश्य से शौर्य स्मारक की स्थापना 2016 में की गई थी। यह अपनी तरह का एकमात्र स्मारक है। इसमें प्रागैतिहासिक काल से महाभारत काल और इतिहास की अन्य तरह की शौर्य गाथाओं को शामिल किया गया है। शौर्य स्मारक का उद्घाटन 14 अक्टूबर 16 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यहां मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। वीरता और शौर्य पर आधारित 151 फिल्मों का 854 बार प्रदर्शन हो चुका है। यह अपने आप में एक रेकॉर्ड भी है। यहां म्यूजियम के साथ लाइफ, डेथ, थिएटर ऑफ वॉर, विकट्री ओवर डेथ, रेड स्कल्पचर और शौर्य स्तंभ में सेना की कहानियों को उकेरा गया है। यहां प्रदेश के वीर 284 शहीद जवानों के गांव से लाई गई मिट्टी का कलश पात्र भी रखा गया है।
सेनाओं के प्रति सम्मान बढ़ता है
- मैं अक्सर शौर्य स्मारक आता रहता हूं। मुझे खास बात यह लगती है कि यहां आर्मी के बारे में जानने को तो मिलता ही है साथ ही सेनाओं के प्रति सम्मान भी बढ़ता है। मैं फ्रेंड्स को भी लेकर जाती हूं।
रितिका सिंह, विटिजर
- मैं शौर्य स्मारक जब भी आया हूं कुछ न कुछ नया जानकार गया हूं। अच्छी जगहों में से शौर्य स्मारक एक है। मैं तो यहीं समझता हूं कि अगर किसी को आर्मी के वर्किंग स्टाइल को समझना है तो वह शौर्य स्मारक जरूर आए।
सुधांशु जोशी, स्टूडेंट
ऐसा है शौर्य स्मारक
संपूर्ण परिक्षेत्र 12.67 एकड़ में
कुल लागत 41 करोड़
विजिटर्स की संख्या
2016 : 481695
2017 : 735909
2018 : 368911
2019 : 177971
(सितंबर तक)
कुल : 17,32,612
विदेशी पर्यटक : 240
सिंगर ऋचा शर्मा ने दी प्रस्तुति
शौर्य स्मारक की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को शाम 6 बजे शौर्य स्मारक में प्लेबैक सिंगर ऋचा शर्मा और उनके दल द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा। इससे पूर्व दिन में शौर्य स्मारक स्थित युद्ध के मैदान में भारतीय सेना द्वारा सैन्य हथियारों एवं उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। लोगों इन्हें नजदीक से देखा और हथियारों के बारे में विस्तार से जाना।
Published on:
14 Oct 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
