संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम प्रसाद ने बताया, कुछ कॉलेज फ्रेंड्स ने मिलकर भोपाल में ही अपना खुद का स्टार्ट अप प्लान किया, जानी मानी संस्थाओं में अनुभव लेने के बाद अब यहां रहकर ही नए प्रोफेशनल्स तैयार करेंगे और कम से कम कोचिंग फीस में ही क्वालिटी एजुकेशन देने का उद्देश्य है। सभी फैकल्टी युवा एवं अनुभवी होने के साथ-साथ अपने अपने सब्जेक्ट्स में कुशल हैं एवं देश के जाने माने संस्थानों में अपनी सेवाएंं दे चुके हैं।