2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेन ऑफ भोपालÓ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

टैलेंट प्रमोशन एवं स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह स्कालरशिप टेस्ट 31 जनवरी एवं 7 फरवरी को दो वर्गों में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjana kumar

Jan 28, 2016


भोपाल। भेल स्थित ट्रान्सेंडैंटल क्लासेज और पत्रिका द्वारा ब्रेन ऑफ भोपालÓ टैलेंट प्रमोशन एवं स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह स्कालरशिप टेस्ट 31 जनवरी एवं 7 फरवरी को दो वर्गों में होगा। पहला वर्ग क्लास 6 से 9 एवं दूसरे वर्ग क्लास 10 से 12 के लिए होगा। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जिसका फॉर्म ट्रान्सेंडैंटल क्लासेज भेल और पत्रिका कार्यालय भेल व एमपीनगर से प्राप्त किया जा सकता है।

ट्रान्सेंडेंटल क्लासेज स्टूडेंट्स को बेसिक्स मजबूत करने और कॉम्पिटीशन फेस करने के लिए मनोवैज्ञानिक मापदंडों पर आधारित बिंदु जैसे टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस लेवल मैनेजमेंट, कॅरियर गाइडेंस एवं काउन्सलिंग पर फोकस करती है।

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम प्रसाद ने बताया, कुछ कॉलेज फ्रेंड्स ने मिलकर भोपाल में ही अपना खुद का स्टार्ट अप प्लान किया, जानी मानी संस्थाओं में अनुभव लेने के बाद अब यहां रहकर ही नए प्रोफेशनल्स तैयार करेंगे और कम से कम कोचिंग फीस में ही क्वालिटी एजुकेशन देने का उद्देश्य है। सभी फैकल्टी युवा एवं अनुभवी होने के साथ-साथ अपने अपने सब्जेक्ट्स में कुशल हैं एवं देश के जाने माने संस्थानों में अपनी सेवाएंं दे चुके हैं।

निशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन

इस टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा सकते हैं। साथ ही आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का भी अच्छा खासा मौका है।

शहर की प्रतिभाओं का पत्रिका देगा मंच

समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए पत्रिका हमेशा एक जागरूक भूमिका का निर्वहन करता आया है। इसी प्रक्रिया के तहत युवा आयोजकों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ शहर की प्रतिभाओं को भी मंच दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप टेस्ट की जानकारी के लिए के लिए 9826582688) पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image