31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दिन हो जाए बारिश, तो जीवन में मिलता है ये बड़ा सुख, भगवान देते हैं ये विशेष संकेत

शादी के दिन हो जाए बारिश, तो जीवन में मिलता है ये बड़ा सुख, भगवान देते हैं ये विशेष संकेत

2 min read
Google source verification
wedding day

wedding day

भोपाल। शादी एक त्यौहार है। इस त्यौहार की तैयारी हर कोई काफी दिन पहले से शुरु कर देता है। घर-परिवार के लोग शादी की तैयारियों में लगे रहते हैं तो रिश्तेदार नातेदार दूर दूर से आने लगते हैं। कुल मिलाकर हर कोई किसी न किसी तरह से शादी की तैयारियों में लगा रहता है। शादी की बहुत साऱी मान्यताओं को माना जाता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि हिन्दू धर्म में शुभ कार्यो में होने वाली घटनाओं को शुभ व अशुभ फल से जोड़कर देखा जाता है। कुछ ऐसी ही घटना है शादी के दिन बारिश होना। इस कुछ लोग शुभ तो कुछ अशुभ मानते हैं।

शादी के दिन बारिश होने का मतलब

पंडित जी बताते है कि शादी के दिन होने वाली बारिश को लेकर विभिन्न मान्यताएं और अंधविश्वास जुड़े हुए हैं। कोई कहता है यह गुड लक है तो कोई भगवान से यह मिन्नतें करता है कि काश मेरी शादी के दिन बारिश ना हो, क्योंकि कुछ जगहों पर यह एक बुरा प्रभाव माना जाता है। पंजित जी बताते है कि वैसे इसे शुभ ही माना जाता है। इस दिन बारिश होने से कई परेशानियों का सामना तो करना पड़ता है लेकिन यह भगवान का शुभ संकेत होता है। कहा जाता है कि जिस तरह वर्षा धरती के लिए फलदाई होती है, वैसे ही यह विवाह आयोजन के लिए भी अच्छे भाग्य का प्रतीक होती है। जिस तरह से बंजर जमीन पर बारिश की बूंदे पड़ने पर फसलें लहलहा उठती है, उसी प्रकार विवाह में बारिश का होना भगवान के आशीर्वाद का प्रतीक होता है, यह दर्शाता है कि- आपका वैवाहिक जीवन सफल रहेगा।

जल्दी मिलता है संतान सुख

शादी के दिन बारिश होना जल्दी संतान सुख का भी संकेत होता है। कहा ये भी जाता है कि इस दिन होने वाली बारिश की बूंदे अगर वर-वधू को बांधने वाली कन्यादान की गांठ पर पड़ जाती है, तो उनका रिश्ता और भी अधिक मजबूत हो जाता है। इसीलिए विवाह में बारिश होना इस बात का संकेत है कि, वर और वधू का दांपत्य जीवन और संतान सुख खुशहाल एवं समृद्ध रहेगा।