29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ-2028 की 4 साल पहले ही तैयारी शुरू, सीएम मोहन यादव 14 जनवरी को करेंगे अहम बैठक

उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ को लेकर एक माह में सीएम ने दो बार बैठकें कीं। उज्जैन के अफसरों को योजना बनाने कहा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में संतों को न्योता भी दिया है...

2 min read
Google source verification
simhastha_preparations_start_in_ujjain_mp.jpg

2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों का आगाज हो गया है। सरकार ने तैयारियों के लिए 21 सेक्टर तय किए हैं। बजट 30 हजार करोड़ तक हो सकता है। उज्जैन संभाग के प्रभारी अधिकारी व एसीएस गृह डॉ. राजेश राजौरा ने 14 जनवरी को उज्जैन में बैठक रखी है। इसमें 3 माह की तैयारी के लिए रोडमैप तय होगा...

दस गुना बढ़ सकता है बजट

सिंहस्थ के बजट में 10 गुना वृद्धि हो सकती है। 2016 में भी 10 गुना बढ़ा था। 2004 में बजट 267 करोड़ था, 2016 में 5000 करोड़ हुआ। बजट प्रावधान के समय 2016 के लिए सिंहस्थ में 2525 करोड़ था, बाद में बढ़ा। इस हिसाब से इस बार बजट 30 हजार करोड़ तक संभव है।

सीएम ने शुरू किया न्यौता देना

उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ को लेकर एक माह में सीएम ने दो बार बैठकें कीं। उज्जैन के अफसरों को योजना बनाने कहा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में संतों को न्योता भी दिया है।

ये श्रेणियां तय

- मंदिर व स्मारक-धर्मस्थल सौंदर्यीकरण मेला क्षेत्र विकास

- सड़क, ब्रिज, पुलिया व अन्य रास्ते सड़क चौड़ीकरण

- नदी व जल निकाय-विकास।

- पेयजल प्रबंधन स्वच्छता

- बिजली स्टेशन और लाइनें

- नए संग्रहालय-उत्कृष्टता केंद्र

- स्टेशन क्षेत्र विकास व अन्य।

- हवाई पट्टी विकास

- स्वास्थ्य इन्फ्रा विकास

- पर्यटक प्रबंधन

- स्थानों का विकास

-सरकारी कार्यालय व आवास

-पार्क-फव्वपारे, सौंदर्यीकरण

- कानून एवं व्यवस्था के लिए पुलिस इन्फ्रा

- फायर स्टेशन व आपदा तैयारी

- दूरसंचार अवसंरचना उन्नयन

- मल्टीमीडिया प्रचार योजना

- अखाड़ा परिसर के विकास हेतु सहायता

- अन्य कार्य-आकस्मिक स्थितियां

बैठक में ये होगा

14 जनवरी को बैठक में शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वर्क्स की तैयारियों पर चर्चा होगी। एसीएस डॉ. राजौरा ने इंदौर-उज्जैन संभागायुक्त, कलेक्टरों को बैठक में रहने को कहा है। संबंधित अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। 21 श्रेणियां तय होंगी। काम बांटे जाएंगे।

ये भी पढ़ें : 11 बजे कर लें खाता चेक, लाड़ली बहनों के खाते में आज सीएम मोहन जमा करवाएंगे 1576 करोड़ रुपए

Story Loader