
भोपाल। मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ( singer sp balasubramaniam ) ऐसे कलाकार थे जिन्होंने 16 भाषाओं में करीब 40 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी। खास बात यह है कि भोपाल के एक शख्स के लिखे गानों से उन्हें 90 के दशक में नई पहचान मिली थी। इसके बाद युवा वर्ग उनका दीवाना हो गया था।
हिन्दी तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में चालीस हजार गाने देने वाले मशहूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे काफी समय से अस्पताल में भर्ती थी और वे कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। एसपी बालासुब्रमण्यम म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। उन्हें 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
उनके नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों का गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज है। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण भी मिल चुका है। एसपीबी और बालू नाम से मशहूर रहे बालासुब्रमण्यम की पहचान मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन से नई पहचान मिली। खास बात यह है कि मैंने प्यार किया के जिन गानों से उन्हें पहचान मिली वे भोपाल के असद भोपाली ने लिखे थे।
इसी गीतकार से मिली बाला को नई पहचान
भोपाल में जन्मे असद भोपाली ( Lyricist asad bhopali ) ने गुजरे जमाने के साथ ही नई पीड़ी को भी गुनगुनाने का मौका दे दिया था। असद भोपाली ही जिन्होंने 32 साल पहले आई मैंने प्यार किया के गाने लिखे थे। 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री की इस फिल्म के हिट गाने ने एसपी बाल सुब्रमण्यम को नई पहचान मिली। इसी के बाद नई युवा पीढ़ी उनकी आवाज की दीवानी हो गई थी। कबूतर जा जा जा के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था। बाला सुब्रमण्यम के गाए मैंने प्यार किया के यह गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं। यह गाने हैं कबूतर जा जा जा और दिल दीवाना बिन सजना के माने ना।
Published on:
25 Sept 2020 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
