23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल फीस से परेशान अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे कर सकते हैं शिकायत

-सांसद के निर्देश पर डीइओ ने बनाई समिति- 'पत्रिका' ने उठाया था मुद्दा

less than 1 minute read
Google source verification
24_01_2022-school-open-again_22408921_123552916.jpg

CBSE schools

भोपाल। राजधानी के निजी सीबीएसइ स्कूलों की 6 सदस्यीय समिति जांच करेगी। यह समिति स्कूलों में फीस, किताबों, सिलेबस, बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जांच करेगी। भोपाल सांसद के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) ने समिति का गठन कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। स्कूलों द्वारा किताबों में गड़बड़ी करने का मामला पत्रिका ने भी प्रमुखता से उठाया था। भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी प्राइवेट स्कूलों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

समिति में हैं छह सदस्य

सांसद प्रतिनिधि भगवत सिंह रघुवंशी और संदीप श्रीवास्तव, सुधाकर पाराशर प्राचार्य, दीवान सिंह शिक्षक, भगत सिंह रघुवंशी शिक्षक, श्रद्धा श्रीवास्तव शिक्षक |

ये होंगे जांच के विषय

- स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एनसीइआरटी पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है या नहीं ।

- स्कूल में छात्र शिक्षक अनुपात शासन के नियमानुसार है या नहीं।

- स्कूल में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था छात्रों को प्रदान की जा रही है या नहीं।

- क्या कोरोना काल में अभिभावकों से नियम विरूद्ध शुल्क लिया गया।

अभिभावक भी इन नंबरों पर करें शिकायत

यदि अभिभावकों को स्कूलों से किसी तरह की समस्या है तो वे जांच के दौरान अपनी शिकायत इन नंबरों 9302766670, 9826866968 पर व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं।

शासकीय नियम के विरुद्ध फीस लेना, बार बार किताबों के प्रकाशक एवं सिलेबस बदलने के अलावा कई अन्य शिकायतें निजी स्कूलों के खिलाफ मिल रही थीं। अब जांच रिपोर्ट राज्य शासन के साथ ही सीबीएसइ बोर्ड और केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के समक्ष पेश की जाएगी। दोषी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

- प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद