15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्किन के लिए बेस्ट हैं ये फूल, घर पर ऐसे तैयार 15 तरह के ये फ्लावर फेस पैक

आजकल एक बार फिर लोग केमिकल से तैयार प्रोडक्ट्स को छोड़कर हर्बल या नेचुरल चीजों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।लाइफ स्टाइल के इस बदलाव में एक बड़ा बदलाव...

6 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Aug 08, 2017

भोपाल। आजकल एक बार फिर लोग केमिकल से तैयार प्रोडक्ट्स को छोड़कर हर्बल या नेचुरल चीजों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। खासतौर पर सेहत को लेकर लोग अपने खान-पान की अच्छी आदतों से लेकर सेहतमंद तरीकों को अपना रहे हैं। लाइफ स्टाइल के इस बदलाव में एक बड़ा बदलाव ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर भी देखा जा रहा है। ऐसे में हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट पी. सिकलवार आपको बता रही हैं होममेड फ्लावर्स फेशियल किट तैयार करने के आसान टिप्स...फूलों से तैयार क्लिंजर,स्क्रब, फेशियल क्रीम और फेस पैक आपकी स्किन में कसावट लाते हैं। बेदाग और खिली-खिली स्किन के लिए फॉलो करें ये टिप्स...

सबसे पहले फूलों का कलेक्शन

फूलों की इस फेशियल किट के लिए आपको सबसे पहले फूल इकट्ठे करने होंगे। फूल आप मार्केट से खरीदकर ला सकती हैं या फिर अपनी बगिया से चुन सकती हैं।

फ्लावर फेस पैक्स हैं सेफ जानें फायदे

फलों और दुग्ध उत्पादों के साथ ही अनाज और फूलों से भी आप दमकती त्वचा पा सकते हैं। फूलों के फेस पैक त्वचा को स्वस्थ तथा मुलायम रखते हैं और त्वचा की कोमलता को बनाए रखते हैं। फूलों के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है। दाग धब्बों को दूर करने में भी ये काफी मददगार साबित होते हैं। फूलों के रस से त्वचा में कसावट आती है। तो फूलों के तेल भी बेहद लाभदायक होते हैं। इससे त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी होती है। यहां तक कि फूलों के फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर सूरज की खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों का कोई असर नहीं होता। तो आइए बनाते हैं फूलों के फेसपैक...

1. हिबिस्कस फ्लॉवर फेस पैक

हिबिस्कस फेस पैक लगाने से एक सप्ताह पहले आपको इसे बनाना पड़ेगा। ताजे हिबिस्कस के फूल लें और उसे एक ट्रे में रख दें। रोज दोपहर के समय इन फूलों को धूप में रख दें। एक सप्ताह के बाद हिबिस्कस के ये फूल सूख जाएंगें। सूखे हुए इन फूलों को ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें।

* कटोरी में हिबिस्कस पाउडर और ब्राउन राइस आटा डालें। आप चाहें तो बाद के लिए इन दोनों चीजों को स्टोर करके भी रख सकती हैं।
* अब इसमें दही और एलोवेरा जैल मिलाएं और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
* इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार यूज करें। सूखने पर इसे गीले कपड़े की सहायता से हल्के हाथों से रगड़कर हटाएं। खुद देखें बदलाव।

2. गुलाब के फूल, शहद और दही फेस पैक

* गुलाब, शहद और दही का ये फेस पैक तैयार करने के लिए आपको सिर्फ ताजा गुलाब की पंखुडिय़ों की जरूरत है। एक घंटे के लिए गुलाब के फूलों की पंखुडिय़ों को पानी में भिगो दें।

* गुलाब के फूलों की पंखुडिय़ों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें और इनका पेस्ट बना लें।
* अब गुलाब के फूलों की पंखुडिय़ों के इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें।
* इस पेस्ट में दही और शहद मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आप इस पेस्ट को पूरी बॉडी पर भी एप्लाई कर सकती हैं। ध्यान रखें पैक ज्यादा पतला या गीला न हो, उसे गाढ़ा ही रखें।

3. गेंदे के फूलों से मिलेगी नेचुरल खूबसूरती

* गेंदे की पंखुडिय़ों को दूध पाउडर, सादा दही और गाजर के साथ मिक्स कर लें।
* इसे हमेशा सर्दियों में प्रयोग करें। यह फेस पैक चेहरे को नेचुरल तरीके से निखारता है।

4. गुलाब के फूल से मिलेगी चमकती त्वचा

* गुलाब की पंखुडिय़ों को पीस कर, दूध और गेहूं के आटे के साथ मिक्स करें और चेहरे के साथ गरदन पर भी एप्लाई करें।
* इससे आपकी त्वचा उजली और चमकदार होती है।

5. चमेली के फूल का पैक

* यह ड्राय और सेंसिटिव स्किन के लिए चमेली के फूलों का फेस पैक सबसे बेस्ट है।
* चमेली की पंखुडिय़ों को उबाल कर पानी निथार दें। अब इसे मलाई के साथ मिक्स करके चेहरे पर एप्लाई करें।
* 15 मिनट में हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन कोमल ओर शाइनी हो जाएगी।

संबंधित खबरें

6. गुलाब के तेल से करें फेशियल

* एक छोटा चम्मच चंदन की लकड़ी का पेस्ट लें। इसमें गुलाब के तेल की तीन और लैवेंडर की दो बूंदें डालें।
* अब इसमें 3 छोटे चम्मच बेसन और दो चुटकी हल्दी भी मिक्स कर लें। अब इसमें थोड़ी छाछ मिला दें।
* ध्यान रखें ये लेप गाढ़ा रहे, ताकि चेहरे पर लगाने पर आसानी हो। इसे आप पूरी बॉडी पर भी एप्लाई कर सकती हैं।
* 15 मिनट में धो लें। ये एंटी एजिंग, फेयरनेस और बेदाग स्किन के लिए बेहतर फेशियल है, जो हर स्किन को सूट करता है।

7. लैवेंडर देगा निखरा रूप

* लैवेंडर चेहरे की त्वचा को गहराई तक साफ कर अंदर और बाहर से खूबसूरत बनाता है।
* पंखुडिय़ों को उबालकर कर पानी निथार दें।
* इसमें थोड़ा ओट्स का आटा मिलाएं।
* गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
* 15 मिनट में सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें।

8. कमल सा खिल उठेगा चेहरा

कमल में कई सारे मिनरल्स के साथ ही लिनोलिक एसिड होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है।
* पंखुडिय़ों को उबाल कर पीस लें।
* अब इस पेस्ट को चेहरे और गरदन पर एकसमान लेयर में एप्लाई करें।
* कुछ ही दिनों में देखें कमल सी गुलाबी त्वचा कैसे आपके लुक को बना देगी अट्रेक्टिव।

9. गुलाब दूध और चन्दन का मास्क

* यह चेहरे के धब्बों और एक्ने के दागों को हल्का करने का काफी कारगर इलाज है।
* यह मुहांसे होने से रोकता है तथा त्वचा के रोमछिद्रों से अत्यधिक तेल तथा गन्दगी निकालकर उन्हें साफ करता है।
* इससे त्वचा मुलायम और बेदाग हो जाती है।
* इस मास्क से त्वचा के रोमछिद्रों में रहने वाले बैक्टीरिया नष्ट होते हैं।
* चन्दन के पाउडर, दूध और गुलाबजल को मिक्स कर एक पेस्ट बनाएं।
* इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगाएं तथा ठंडे पानी से धोने से पहले 20 मिनट तक रखें।

10. गुलाब के फेसपैक से दुल्हन का निखार

* गुलाब के फूलों का फेस पैक एक बेहतरीन फेस पैक है, जो बेजान स्किन में भी जान डाल देता है।
* इसकी खासियत ये है कि यदि आपकी शादी का समय नजदीक आ गया है, तो करीब दो से चार सप्ताह पहले इसका इस्तेमाल शुरू कर दें।
* गुलाब की पंखुडिय़ों का पेस्ट बनाएं।
* इसमें दही और मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
* इसे चेहरे के साथ ही पूरी बॉडी पर एप्लाई करें।
* 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें।

11. मिक्स स्किन टैक्सचर के लिए ऐसे तैयार करें गेंदे के फूलों का मास्क

* फेस पैक बनाने की विधिए गेंदे के फूल का फेस पैक त्वचा से दाग धब्बों तथा टैनिंग को हटा देता है।
* गेंदे की पंखुडिय़ों को पीस लें तथा इसमें दही और चन्दन का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
* इसे चेहरे तथा गरदन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से वॉश कर दें।

12. तैलीय त्वचा के लिए भी कारगर है गेंदा

* अगर आपकी स्किन ऑइली है, त्वचा के काले धब्बे और एक्ने के दाग हैं, तो गेंदे के फूलों का पैक बेस्ट है।
* गेंदे की पिसी हुई पंखुडिय़ों के साथ सूखे आंवलों का पाउडर मिक्स करें।
* इसमें दही और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
* इस पेस्ट को चेहरे और गरदन पर एप्लाई करें।
* 20 मिनट बाद चेहरा धो दें।
* ये पैक चेहरे पर ऑइल को कंट्रोल कर स्किन को हेल्दी बनाता है।

13. हनीसकल या मधुमालती देगा हेल्दी स्किन

* यह पैक मधुमालती फूलों से तैयार होता है। इनमें एंटी ऑक्सीडेंट फ्लेवोनॉयड्स होता है।
* ये फूल स्किन पर झुर्रियां नहीं आने देते। इसीलिए इसका प्रयोग उम्र छिपाने के लिए भी किया जा सकता है।
* इस पैक से त्वचा का सूखापन दूर होता है।
* हनीसकल के फूलों को पीसकर पेस्ट तैयार करें।
* इस पेस्ट को चेहरे और गरदन पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो दें।

14. लिली के फूल बना देंगे बेहद खूबसूरत

* जिस तरह यह फूल काफी खूबसूरत माना जाता है। उसी तरह ये खूबसूरती को भी बेहद निखार देता है।
* फूलों के इस फेस पैक को तैयार करने के लिए लिली की पंखुडिय़ां लें और इसमें थोड़ा शहद मिक्स कर लें।
* इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें।

15. सूरजमुखी से उजली होगी रंगत

* सूरजमुखी का नेचुरल फेस पैक आपकी त्वचा को सूरज की रोशनी की तरह उजला कर देता है।
* सूरजमुखी की पीली पंखुडिय़ां निकाल लें और इसे एक बाउल में डालें।
* अब इसमें आधे नींबू का रस और एक चम्मच चीनी मिक्स करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
* उंगलियों के पोर से क्लॉकवॉइस और एंटी क्लॉकवॉइस सर्कुलेशन में चेहरे और गरदन पर घुमाएं।
* इससे मृत त्वचा निकलती है और आपकी खूबसूरती ऐसी निखरती है कि हर कोई देखता रह जाए।