
Smart meters
Smart Meters: अगर आपके घर भी स्मार्ट मीटर लग चुका है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 4000 से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन इनकी सर्वर से कनेक्टिविटी अब तक नहीं हो पाई। हाइटेक सेंसर प्रणाली आधारित मीटर की सर्वर समेत कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी नहीं हुई तो इन पर नियंत्रण कठिन होगा।
मीटर के तेजी से चलने और अधिक बिल देने की शिकायतें बढ़ेगी। हैदराबाद समेत यूपी, बिहार में इस तरह की शिकायतें आम है। हैदराबाद में तो उपभोक्ता इन मीटर से दिनभर में 200 रुपए तक की बिजली खपत की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर स्थापना के साथ ही इनसे बनने वाली दिक्कतों- शिकायतों के लिए विशेष उपभोक्ता फोरम बनाने की मांग की जा रही है।
-उपभोक्ताओं को शिकायत है कि स्मार्ट मीटर तेजी से चल रहे हैं, जिससे अनावश्यक रूप से उच्च बिजली बिल आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 1.45 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिना उपयुक्त जांच के लगाने पर काफी विवाद हुआ था।
-उपभोक्ता पुराने मीटरों की तुलना में ज्यादा महंगे बिलों की शिकायत कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि स्मार्ट मीटर से बिजली का खर्च पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
-2.89 लाख मीटर लगने हैं अभी शहर में
-4000 मीटर की स्थापना हो चुकी है अभी
-03 जोन में ही लगे अभी मीटर
-32 बिजली जोन हैं शहर में
-5.50 लाख बिजली उपभोक्ता है कुल
-70 मीटर ही एक दिन में लग पा रहे हैं अभी
Published on:
15 Oct 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
