15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उजाड़ पड़ी जमीन पर बिछाई हरियाली की चादर

- अहिंसा विहार निवासी गुप्ता दम्पती की पहल से अहिंसा विहार के सामने खाली पड़ी जगह हुई हरीभरी

2 min read
Google source verification
green

उजाड़ पड़ी जमीन पर बिछाई हरियाली की चादर

भोपाल. यदि मन मे सच्ची लगन हो तो मुश्किल समझे जाने वाले कार्य को भी सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अयोध्या बायपास स्थित नरेला तिराहा के अहिंसा विहार निवासी गुरुदास गुप्ता ने। भेल में पदस्थ गुरुदास और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता ने घर के सामने उजाड़ पड़ी सीपीए की जमीन को फूलों, फलदार एवं छायादार पेड़ों से आच्छादित कर दिया है। गुप्ता दम्पती ने यहां तीन हजार फलदार एवं फूलों के पौधे रोपे हैं। पांच बरस से ये दोनों इस गार्डन की देखरेख का जिम्मा बखूबी संभाल रहे हैं। इस गार्डन को डवलप करने में डेढ़ लाख से अधिक राशि खर्च की गई है।

यादगार स्वरूप लाते हैं पौधे
गुरुदास गुप्ता ने बताया कि गर्मी में गार्डन की देखरेख पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। गुप्ता दम्पती रोजाना सुबह और शाम तीन-तीन घंटे और अवकाश वाले दिन छह से सात घंटे गार्डन को देते हैं। गुप्ता ने बताया कि जब भी किसी दूसरे शहर जाना होता है तो यादगार के रूप में वहां से एक-दो पौधे लेकर आते हैं। इस गार्डन में मनाली से लाया गया ट्यूलिप, चेन्नई का फेन बनाना जैसे दुर्लभ पौधे भी हैं। इसके अलावा यहां आम, आंवला, बेल, पपीता आदि फलदार पौधे भी लगाए गए हैं। गार्डन में पक्षियों के लिए दाना-पानी स्थल भी बनाया गया है। यहां रखे गए सकोरे में रोज ताजा पानी भरा जाता है।

अतिक्रमण रोकने बनाया बगीचा
नरेला शंकरी के मुख्य मार्ग के दोनों ओर सीपए की ग्रीन बेल्ट की जमीन है। यहां कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। गुरुदास गुप्ता ने बताया कि ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने गार्डन डवलप करने का निर्णय लिया। इसके लिए सीपीए से बाकायदा अनुमति ली गई। सशर्त अनुमति मिलने के बाद दो हजार वर्गफीट की जमीन को सुरक्षित करने के लिए फेंसिंग लगाई गई। पानी की सप्लाई के लिए घर से बगीचे तक प्लास्टिक की पाइप लाइन बिछाई गई है।

बर्थ-डे पर गिफ्ट करते हैं पौधे
गुरुदास गुप्ता के अनुसार परिचितों एवं मित्रों को उनके बर्थडे पर पौधा गिफ्ट करते हैं। पड़ोसियों को भी पौधे गिफ्ट किए हैं। साथ ही पूजन के लिए तुलसी के पौधे भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। गार्डन में बेलपत्र, पान, धतूरा आदि के पौधे भी हैं, जिन्हें श्रावण मास में पूजन के लिए लोगों को उपलब्ध कराते हैं।