
बचपन से था फौजियों की यूनिफॉर्म से प्यार, अब वायुसेना में फाइटर पायलट बनेगा का शहर का लाल
भोपाल. राजधानी भोपाल ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शहीद होने के चलते एक फाइटर पायलट खोया तो शुक्रवार को भोपाल के एक युवा ने एनडीए में फ्लाइंग ब्रांच में ही एंट्री ली है। यूपीएससी द्वारा शुक्रवार को एनडीए का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें भोपाल निवासी तिलक शर्मा ने 349वीं रेंक हासिल की है। उन्हें इंडियन एयरफोर्स फलाइंग ब्रांच में प्रवेश मिला है। तिलक भी वरुण सिंह की तरह फाइटर पायलट बनना चाहते हैं। वे बचपन से ही फौजी बनने का सपना देख रहे थे।
नेशनल डिफेंस सर्विसेज (एनडीए) परीक्षा में 18 वर्षीय तिलक ने यह सफलता अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही हासिल की है। उनका परिवार कोलार रोड पर विनीत कुंज में रहता है। पिता पंकज शर्मा व्यवसाय करते हैं और मां रिंकू शर्मा गृहिणी हैं। उनके परिवार से कोई भी सेना में नहीं है। तिलक ने बताया कि, उनके परिवार के एक परिचित केन्ट एरिया में रहते थे तो वो बचपन में वहां जाते थे। वहां फौजियों को देखते थे और पापा कहते थे कि, इन्हें सल्यूट करो। यह देखकर मन में आता था कि, इसी प्रकार का रेस्पेक्ट मुझे भी हासिल करना है।
एसएसबी इंटरव्यू को दिये इस जवाब ने डाला प्रभाव
यूनिफार्म से भी तभी प्यार हो गया था और एक यूनिफॉर्म बनवा भी ली थी। जब लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद एसएसबी इंटरव्यू हुआ तो उसमें भी पूछा गया कि, आप एयरफोर्स में क्यों आना चाहते हो तो मैंने जवाब दिया कि, मैं रेस्पेक्ट पाना चाहता हूं। इस जवाब ने बोर्ड को काफी प्रभावित किया। बाद में ऑफिसर ने बताया भी कि, मेरा यह जवाब बहुत प्रभावकारी रहा।
भोपाल में रहकर इंटरनेट से की तैयारी
तिलक ने बताया कि उन्होंने भोपाल में रहकर ही तैयारी की है। इंटरनेट के माध्यम से भी उन्होंने सामग्री जुटाई और यूट्यूब के माध्यम से भी पढाई की। एसएसबी की तैयारी उन्होंने अरेरा कॉलोनी में रहने वाले कर्नल राहुल चंद्रा के मार्गदर्शन में की। उन्होंने एसएसबी की पूरी बारीकियां समझाईं जो काफी मददगार रहीं।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो
Published on:
18 Dec 2021 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
