26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7411 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचे दाम, एमपी में सोयाबीन के दामों में जोरदार बढ़ोत्तरी

Soybean prices in MP इसके दामों में जोरदार वृद्धि हुई। आगर रोड कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की कीमत करीब 7.50 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंची।

2 min read
Google source verification
Three arrested for defrauding soybean farmers in MP

Three arrested for defrauding soybean farmers in MP

मध्यप्रदेश में सोयाबीन के दामों में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में इस बार राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी कर रही है। सरकार ने सोयाबीन का समर्थन 4,892 रुपए प्रति क्विंटल तय कर रखा है जबकि बाजार में भी यही दाम मिलने लगे हैं। इंदौर में तीन दिन पहले सोयाबीन के दाम बढ़कर 4900 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए थे। अब उज्जैन में इसके दामों में जोरदार वृद्धि हुई। यहां की आगर रोड कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की कीमत करीब 7.50 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंची।

मध्यप्रदेश में सोमवार को मंडियों में दिवाली के बाद के मुहूर्त के सौदे हुए। तौल कांटों की पूजा के बाद बैंड बाजों की धुन और आतिशबाजी के बीच व्यापारियों ने किसानों से उपज खरीदीं जिनके खासे दाम दिए गए। उज्जैन में मुहूर्त पर सोयाबीन 7411 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका। यहां डॉलर चना की 20051 रुपए क्विंटल की दर पर बिक्री हुई।

उज्जैन में मुहूर्त के सौदों पर व्यापारियों ने किसानों को खुश कर दिया। यहां डॉलर चना 20051 रुपए और सोयाबीन 7411 रुपए प्रति क्विंटल के जोरदार दामों के साथ ही अन्य फसलों की भी अच्छी कीमत मिली। उज्जैन में गेहूं 5151 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका जबकि ज्वार 10100 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का 5353 रुपए प्रति क्विंटल में बिकी।

यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

पिछले साल की तुलना मेें उज्जैन मंडी में मुहूर्त के सौदों में केवल सोयाबीन की कीमत ही कम मिली। पिछले साल सोयाबीन मुहूर्त पर 8551 रुपए क्विंटल में बिका था। अन्य उपजों के दाम खासे बढ़कर मिले। ज्वार के दाम तो करीब दोगुने हो गए। इस बार 10100 रुपए प्रति क्विंटल की तुलना में पिछले साल इसकी कीमत 4551 रुपए ही मिली थी।

देवास में दीपावली के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदे हुए। यहां सोयाबीन 6377 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका जबकि गेहूं 4444 प्रति क्विंटल और डॉलर चना 15501 प्रति क्विंटल के भाव में नीलाम हुआ। नीलामी के पहले माता की पूजा अर्चना की गई।

इंदौर मंडी में मुहूर्त पर गेहूं 6171 रुपए क्विंटल के भाव में बिका। वहीं डॉलर चना के दाम 14700 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इंदौर में मुहूर्त के सौदे के समय सोयाबीन किसानों को ज्यादा लाभ नहीं हुआ। यहां सोयाबीन की खरीदी 4550 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से ही हुई।

वैसे इंदौर बाजार में अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। 1 नवंबर को गेहूं के दाम में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। सोयाबीन के भाव में भी 400 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ था। इसके दाम बढ़कर 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए थे।

बता दें कि 2024-25 के लिए मध्यप्रदेश में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र से अनुमति लेकर इस दर पर सोयाबीन की खरीदी भी शुरु की है।