1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई, अबू धाबी, बार्सिलोना और मेड्रिड से निवेश लाने में सफलता के लिए सीएम ने पहनी खास माला

CM Dubai visit- एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को विदेश यात्रा पर रवाना हो गए।

2 min read
Google source verification
Special garland put on CM for success in bringing investment from Dubai

Special garland put on CM for success in bringing investment from Dubai- image mp jansampark

CM Dubai visit- एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को विदेश यात्रा पर रवाना हो गए। वे सबसे पहले दुबई पहुंचे। दुबई यात्रा के पहले दिन सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और वैश्विक पहचान को मजबूत करने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रवासी भारतीयों, उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद की श्रृंखला शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां प्रदेश के नवाचार, निवेश और संस्कृति से जुड़े विविध पहलुओं को सामने रखेंगे। वे दुबई के प्रमुख उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और प्रतिनिधियों के लिए डिनर भी देंगे। विदेश के दौरे से पहले निवेश लाने में सफलता की कामना करते हुए सीएम मोहन यादव को मंत्री गौतम टेटवाल ने खास माला पहनाई। गले में रुद्राक्ष माला पहनने के बाद सीएम मुस्कुराते नजर आए।

ब्रांड मध्यप्रदेश कार्यक्रम से होगी शुरुआत

दुबई में दिन की शुरुआत होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से होगी। यहां प्रदेश की उपलब्धियों, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की विविधता और क्षमताओं को दर्शाने वाली थीम प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही प्रवासी समुदाय को मध्यप्रदेश की बदलती तस्वीर से अवगत कराएंगे।

फ्रेंड्स ऑफ एमपी और प्रवासी भारतीयों से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश मूल के प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ बातचीत करेंगे। उन्हें प्रदेश के निवेश अवसरों, अधोसंरचना, जन-कल्याणकारी योजनाओं और वैश्विक भागीदारी के लिए तैयार नई व्यवस्था से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रवासी प्रतिभाओं को राज्य के विकास से जोड़ने के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी देंगे।

भारतीय मूल के उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई में सक्रिय भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इस दौरान वे ईएसडीएम, फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य संभावित क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति से जुड़े विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में लोकनृत्य, गीत, बटिक प्रिंट और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश संवाद में शामिल होंगे। संवाद के दौरान मध्यप्रदेश में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, ग्रीन एनर्जी ज़ोन और ‘एक जिला-एक उत्पाद’ जैसी पहलों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में उद्योगों के लिए स्थायित्व, पारदर्शिता और स्पष्ट नीति से भी अवगत कराया जायेगा।

रात्रि भोज में उद्योगपतियों को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई के प्रमुख उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और प्रतिनिधियों को रात्रि भोज में आमंत्रित किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा करेंगे।

विदेश दौरे की सफलता के लिए पहनाई खास माला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवेशक यात्रा पर विदेश प्रस्थान होने के पूर्व उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने उन्हें विशेष तरीके से शुभकामनाएं और विदाई दी। मंत्री ने सीएम को रूद्राक्ष की खास माला पहनाकर निवेश के लिए शुभकामनाएं दीं।